ETV Bharat / sports

VIDEO: बजरंग पूनिया और संगीता फोगाट का हुआ रोका, टोक्यो ओलंपिक के बाद होगी शादी - बजरंग पूनिया सगाई सोनीपत

रोका की रस्म खत्‍म होने के बाद संगीता के पिता महावीर फोगाट और बजरंग के पिता बलवान पूनिया ने एक दूसरे से हाथ मिला कर बधाई दी. इन दोनों की शादी टोक्यो ओलंपिक के बाद होगी.

बजरंग पूनिया
author img

By

Published : Nov 25, 2019, 12:06 AM IST

Updated : Nov 25, 2019, 6:56 AM IST

सोनीपत: भारतीय स्टार पहलवान बजरंग पूनिया ने रविवार को पारंपरिक तरीके से पहलवान संगीत फोगाट से रोका किया. बता दें कि पहलवान बजरंग पूनिया की जिनसे शादी होने वाली है, वो महावीर फोगाट की सबसे छोटी बेटी संगीता हैं. इनका परिवार चरखी दादरी के बलाली गांव का रहने वाला है.

बजरंग पूनिया और संगीता फोगाट का रोका
रोका की रस्म पूरी होने के बाद फोगाट दंपति ने बजरंग पूनिया को आशीर्वाद दिया. फिर संगीता के पिता महावीर फोगाट और बजरंग के पिता बलवान पूनिया ने एक दूसरे से हाथ मिला कर एक-दूसरे को बधाई दी. इन दोनों की शादी टोक्यो ओलंपिक के बाद होगी.

देखिए वीडियो

सादे तरीके से रखा गया कार्यक्रम
सोनीपत स्थित बजरंग के घर पर सादे समारोह में महावीर फोगाट और उनकी पत्नी ने रस्मों को पूरा किया. उनके साथ गीता फोगाट, ऋतु फोगाट भी समारोह में शामिल हुई. कार्यक्रम में बजरंग के परिजन और कुछ करीबी लोग ही शामिल थे. परिजनों के अनुसार दोनों की शादी टोक्यो ओलंपिक के बाद होगी.

खास रिश्तेदारों को ही न्योता दिया गया
रविवार दोपहर करीब एक बजे संगीता के पिता महावीर फोगाट परिजनों के साथ सोनीपत मॉडल टाउन स्थित बजरंग के घर पहुंचे. वहां पर बजरंग के पिता बलवान सिंह ने उनका स्वागत किया. इसके बाद महावीर फोगाट ने मंत्रोच्चारण के बीच बजरंग से संगीता का रिश्ता तय किया.

टीका की रस्म के दौरान पहले महावीर फोगाट ने बजरंग को तिलक कर उनके हाथ में शगुन के तौर पर पांच सौ रुपये दिए. इसके बाद बजरंग को कपड़े, मिठाई और फल भेंट किए गए. इसके बाद वहां मौजूद रिश्तेदारों ने बजरंग को आशीर्वाद दिया.

सोनीपत: भारतीय स्टार पहलवान बजरंग पूनिया ने रविवार को पारंपरिक तरीके से पहलवान संगीत फोगाट से रोका किया. बता दें कि पहलवान बजरंग पूनिया की जिनसे शादी होने वाली है, वो महावीर फोगाट की सबसे छोटी बेटी संगीता हैं. इनका परिवार चरखी दादरी के बलाली गांव का रहने वाला है.

बजरंग पूनिया और संगीता फोगाट का रोका
रोका की रस्म पूरी होने के बाद फोगाट दंपति ने बजरंग पूनिया को आशीर्वाद दिया. फिर संगीता के पिता महावीर फोगाट और बजरंग के पिता बलवान पूनिया ने एक दूसरे से हाथ मिला कर एक-दूसरे को बधाई दी. इन दोनों की शादी टोक्यो ओलंपिक के बाद होगी.

देखिए वीडियो

सादे तरीके से रखा गया कार्यक्रम
सोनीपत स्थित बजरंग के घर पर सादे समारोह में महावीर फोगाट और उनकी पत्नी ने रस्मों को पूरा किया. उनके साथ गीता फोगाट, ऋतु फोगाट भी समारोह में शामिल हुई. कार्यक्रम में बजरंग के परिजन और कुछ करीबी लोग ही शामिल थे. परिजनों के अनुसार दोनों की शादी टोक्यो ओलंपिक के बाद होगी.

खास रिश्तेदारों को ही न्योता दिया गया
रविवार दोपहर करीब एक बजे संगीता के पिता महावीर फोगाट परिजनों के साथ सोनीपत मॉडल टाउन स्थित बजरंग के घर पहुंचे. वहां पर बजरंग के पिता बलवान सिंह ने उनका स्वागत किया. इसके बाद महावीर फोगाट ने मंत्रोच्चारण के बीच बजरंग से संगीता का रिश्ता तय किया.

टीका की रस्म के दौरान पहले महावीर फोगाट ने बजरंग को तिलक कर उनके हाथ में शगुन के तौर पर पांच सौ रुपये दिए. इसके बाद बजरंग को कपड़े, मिठाई और फल भेंट किए गए. इसके बाद वहां मौजूद रिश्तेदारों ने बजरंग को आशीर्वाद दिया.

Intro:एंकर -
अंतरास्ट्रीय कुश्ती पहलवान बजरंग पुनिया की जीवन साथी होगी संगीता फोगाट...
सोनीपत में आयोजित समारोह में हुआ रिश्ता पक्का...
कुश्ती कोच व फोगाट बहनों के पिता महावीर फोगाट भी रहे समारोह में मौजूद...
महावीर फोगाट ने दी अपनी शुभकामनाये।
कहा - जोड़ियां बनती हैं परमात्मा की मर्जी से।Body:वीओ -
सोनीपत में कुश्ती चैंपियन बजरंग पुनिया का संगीता फोगाट से हुआ रिश्ता पक्का गीता फोगाट की तीसरे नंबर की बहन संगीता फोगाट के साथ हुआ रिश्ता पक्का गीता फोगाट के पिता महावीर फोगाट ने बजरंग पुनिया को तिलक लगाकर किया रिश्ते को मजबूत इस मौके पर गीता फोगाट और उनकी बेटि रितु भी रही साथ
बजरंग ओर संगीता की शादी बिना किसी दहेज की होगी दोनो रिस्तेदारो ने कहा
बजरंग पुनिया ने कहा ओलिंपिक खेलने के बाद परिवार वालो की मर्जी से होगी सादी
बाईट - बजरंग पुनिया
बाईट - महावीर फोगाटConclusion:
Last Updated : Nov 25, 2019, 6:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.