मुंबई: यहां मंगलवार से शुरू होने जा रही विश्व युवा शतरंज चैंपियनशिप (डब्ल्यूवाईसीसी) में इस बार छह विश्व खिताब दांव पर होंगे. चैंपियनशिप में 66 देशों के 56 खिताब धारी हिस्सा ले रहे हैं. इनमें तीन ग्रैंड मास्टर भी शामिल हैं. ये भारत में आयोजित होने वाली अब तक की सबसे बड़ी शतरंज प्रतियोगिता है. 15 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में छह विश्व चैंपियन सहित 450 से अधिक प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. भारत की ओर से 145 खिलाड़ी इसमें अपनी चुनौती पेश करेंगे.
चैंपियनशिप का आयोजन अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के बैनर तले ऑल मराठी चेस एसोसिएशन द्वारा कराया जा रहा है. टूर्नामेंट का आयोजन पवई के रेनेसां होटल में होगा. इसमें रूस, अमेरिका, फ्रांस, इटली और अजरबैजान जैसी कुछ शतरंज की महाशक्तियां हिस्सा ले रही हैं.
भारत के लेटेस्ट सेनसेशन और दुनिया के दूसरे सबसे युवा ग्रैंडमास्टर प्रगनंनंधा आर. इस चैम्पियनशिप में आकर्षण का केंद्र होंगे. प्रगनंनंधा के अलावा आर्मेनिया के सार्गसायान शांत और भारत के इनियान पी. के रूप में दो और ग्रैंड मास्टर इस चैंपियनशिप में हिस्सा ले रहे हैं.
इस चैम्पियनशिप में यू-14, यू-16 औ्र यू-18 (लड़के और लड़कियां) वर्गो में छह खिताब दांव पर होंगे.
चेन्नई के खिलाड़ी प्रगनंनंधा के अलावा नागपुर की दिव्या देशमुख पर भी सभी की निगाहें होंगी. वे आने वाले समय में लड़कियों के वर्ग में भारतीय चुनौती की अगुवाई करती हुई दिखेंगी.
भारत ने 2004 में शुरू हुए इस चैंपियनशिप में युवा स्तर पर अब तक बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कई स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीते हैं. टूर्नामेंट के डाइरेक्टर और फिडे एशियन जोन 3.7 के प्रेसिडेंट रवींद्र डोंगरे ने कहा, "हम इस महान पल के लिए फिडे का धन्यवाद करना चाहेंगे. हमें खुशी है कि हम इतने अहम टूर्नामेंट का आयोजन कर रहे हैं."
लड़कों के वर्ग में कुछ अहम खिलाड़ी इस प्रकार हैं:
श्रीसवान मारालाकशीकारी (फिडे मास्टर, भारत), मुजरिन वोलोडार (फिडे मास्टर, रूस), सुलेमानी अयदिन (इंटरनेशनल मास्टर, अजरबैजान), डोनसो डियाज सबास्टियन (फिडे मास्टर, चिली), नीमान हांस (इंटरनेशनल मास्टर, अमेरिका), काचारावा निकोलोजी (फिडे मास्टर, जॉर्जिया), अवीला पावास सैंटियागो (फिडे मास्टर, कोलम्बिया), प्रगनंनंधा (ग्रैंड मास्टर, भारत), सार्गसायान शांत (ग्रैंडमास्टर, अर्मेनिया), इनियान पी. (ग्रैंडमास्टर, भारत).
लड़कियों में अहम खिलाड़ी इस प्रकार हैं:
रक्षिता रवि (इंटरनेशनल विमेन मास्टर, भारत), दिव्या देशमुख (विमेन इंटरनेशनल मास्टर, भारत), गुरिफुलिना लेया (विमेन केंडिडेट मास्टर, रूस), बी. गोवराह (विमेन मास्टर, अजरबैजान), मृदुल देशानकर (विमेन केंडीडेट मास्टर, भारत), एस. पोलिना (इंटरनेशनल विमेन मास्टर, रूस), लारा एस. (विमेन मास्टर, जर्मनी), एन ए. (विमेन मास्टर, रूस), ओबोलेनस्तेवा एलेक्जेंड्रा ( विमेन मास्टर, रूस).