ETV Bharat / sports

विश्व टेटे चैम्पियनशिप: भारतीय पुरुष टीम ने दुनिया की दूसरे नंबर की जर्मनी को हराकर किया उलटफेर - जी साथियान

जी साथियान (G Sathiyan) ने दुनिया के नंबर नौ खिलाड़ी डांग कियू को 10-12, 7-11, 11-8, 11-8, 11-9 से हराया.

World TT Championship  Indian beat Germany  G Sathiyan  G Sathiyan beat Dang Qiu  विश्व टेटे चैम्पियनशिप  भारत ने जर्मनी को हराया  जी साथियान  जी साथियान ने डांग कियू को हराया
World TT Championship
author img

By

Published : Oct 2, 2022, 5:53 PM IST

चेंगडू: स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी जी साथियान (G Sathiyan) के अपने दोनों एकल मुकाबले जीतने से भारत ने रविवार को विश्व टेबल टेनिस चैम्पियनशिप (World TT Championship) के ग्रुप चरण में दूसरी वरीय जर्मनी को 3-1 से हराकर उलटफेर किया. साथियान को इन दो में से एक जीत दुनिया के नंबर नौ खिलाड़ी डांग कियू (Dang Qiu) के खिलाफ मिली. दुनिया के 37वें नंबर के इस भारतीय ने पहले डुडा बेनेडिक्ट (36वीं रैंकिंग) को हराया और फिर जर्मनी के अपने से ऊंची रैंकिंग के कियू को पराजित किया.

साथियान ने दोनों ही मुकाबलों में पहले दो गेम हारने के बाद मजबूत वापसी की. उन्होंने बेनेडिक्ट को 11-13, 4-11, 11-8, 11-4, 11-9 से और कियू को 10-12, 7-11, 11-8, 11-8, 11-9 से हराया. साथियान ने कहा, कियू के खिलाफ मुकाबला निश्चित रूप से काफी कठिन था. वह शीर्ष 10 खिलाड़ियों में शुमार है. यह काफी चुनौतीपूर्ण मुकाबला भी रहा. हालांकि भारत के दूसरे नंबर के खिलाड़ी हरमीत देसाई को दूसरे एकल में कियू से 1-2 से हार मिली.

यह भी पढ़ें: इंडोनेशिया से पहले भी फुटबॉल में दर्ज हो चुका है काला दिन, यहां देखें पांच बड़ी त्रासदी

लेकिन इसके बाद मानव ठक्कर ने ऊंची रैंकिंग के रिकार्डो वाल्थर को हराकर अपनी टीम को जीत दिलाई. भारत (17वीं रैंकिंग) ने शुरूआती ग्रुप मैच में शनिवार को उज्बेकिस्तान को हराया था और प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए उसे शीर्ष दो में रहने की जरूरत है. महिलाओं के ड्रॉ में भारत ने ग्रुप चरण की पहली जीत चेक गणराज्य पर 3-0 से हासिल की. मनिका बत्रा की अगुआई वाली टीम शनिवार को जर्मनी से हार गई थी. मनिका ने हाना माटेलोवा को पहले एकल में 3-1 से पराजित किया. इसके बाद अकुला श्रीजा और दिया चिताले ने क्रमश: मार्केटा सेवसिकोवा (3-0) और कैटरीना तोमानोवस्का (3-1) पर जीत दर्ज की.

(पीटीआई भाषा)

चेंगडू: स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी जी साथियान (G Sathiyan) के अपने दोनों एकल मुकाबले जीतने से भारत ने रविवार को विश्व टेबल टेनिस चैम्पियनशिप (World TT Championship) के ग्रुप चरण में दूसरी वरीय जर्मनी को 3-1 से हराकर उलटफेर किया. साथियान को इन दो में से एक जीत दुनिया के नंबर नौ खिलाड़ी डांग कियू (Dang Qiu) के खिलाफ मिली. दुनिया के 37वें नंबर के इस भारतीय ने पहले डुडा बेनेडिक्ट (36वीं रैंकिंग) को हराया और फिर जर्मनी के अपने से ऊंची रैंकिंग के कियू को पराजित किया.

साथियान ने दोनों ही मुकाबलों में पहले दो गेम हारने के बाद मजबूत वापसी की. उन्होंने बेनेडिक्ट को 11-13, 4-11, 11-8, 11-4, 11-9 से और कियू को 10-12, 7-11, 11-8, 11-8, 11-9 से हराया. साथियान ने कहा, कियू के खिलाफ मुकाबला निश्चित रूप से काफी कठिन था. वह शीर्ष 10 खिलाड़ियों में शुमार है. यह काफी चुनौतीपूर्ण मुकाबला भी रहा. हालांकि भारत के दूसरे नंबर के खिलाड़ी हरमीत देसाई को दूसरे एकल में कियू से 1-2 से हार मिली.

यह भी पढ़ें: इंडोनेशिया से पहले भी फुटबॉल में दर्ज हो चुका है काला दिन, यहां देखें पांच बड़ी त्रासदी

लेकिन इसके बाद मानव ठक्कर ने ऊंची रैंकिंग के रिकार्डो वाल्थर को हराकर अपनी टीम को जीत दिलाई. भारत (17वीं रैंकिंग) ने शुरूआती ग्रुप मैच में शनिवार को उज्बेकिस्तान को हराया था और प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए उसे शीर्ष दो में रहने की जरूरत है. महिलाओं के ड्रॉ में भारत ने ग्रुप चरण की पहली जीत चेक गणराज्य पर 3-0 से हासिल की. मनिका बत्रा की अगुआई वाली टीम शनिवार को जर्मनी से हार गई थी. मनिका ने हाना माटेलोवा को पहले एकल में 3-1 से पराजित किया. इसके बाद अकुला श्रीजा और दिया चिताले ने क्रमश: मार्केटा सेवसिकोवा (3-0) और कैटरीना तोमानोवस्का (3-1) पर जीत दर्ज की.

(पीटीआई भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.