लुसाने: 13 से 29 मई 2022 तक जापान के फुकुओका में होने वाली विश्व तैराकी चैंपियनशिप के 19वें सीजन को कोरोना के कारण स्थगित कर दिया गया है. अब अगले साल 14-30 जुलाई में इसका आयोजन किया जाएगा. इस बात की अंतर्राष्ट्रीय तैराकी महासंघ (एफआईएनए) ने मंगलवार को पुष्टि की. इसके बाद, दोहा के कतर में 20वीं एफआईएनए विश्व चैंपियनशिप, मूल रूप से नवंबर 2023 के लिए निर्धारित है, जनवरी 2024 में आयोजित की जाएगी.
एफआईएनए के अध्यक्ष हुसैन अल-मुसल्लम ने एक बयान में कहा, कोरोना महामारी की स्थिति और जापान में वर्तमान में मौजूद उपायों को देखते हुए एफआईएनए और फुकुओका 2022 आयोजन समिति के प्रमुख हितधारकों ने 19वीं एफआईएनए विश्व चैंपियनशिप को 14-30 जुलाई 2023 तक पुनर्निर्धारित करने पर सहमति व्यक्त की है. दोहा के कतर में 20वीं एफआईएनए विश्व चैंपियनशिप अब जनवरी 2024 में आयोजित होगा.
यह भी पढ़ें: बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक: नियंत्रण में कोरोना की स्थिति, चिंता की बात नहीं
उन्होंने कहा, ये फैसले इसमें शामिल सभी लोगों के सर्वोत्तम हित को देखते हुए लिए गए हैं. एफआईएनए ने कहा कि यह प्रतियोगिता प्रतिभागियों के कल्याण को प्राथमिकता देना जारी रखेगा और परिस्थितियों को देखते हुए जल्द से जल्द निर्णय लेगा. ताकि एथलीटों और उनका समर्थन करने वालों को निश्चितता प्रदान की जा सके.
वैश्विक शासी निकाय ने यह भी उल्लेख किया कि यह ओमीक्रॉन कोरोना वायरस के संभावित स्वास्थ्य प्रभाव के कारण अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता कैलेंडर पर एथलीटों और कोचों के साथ लगातार बातचीत कर रहा है.