नई दिल्ली: अंतररार्ष्ट्रीय रोबोटिक्स लीग और विश्व रोबोटिक्स चैंपियनशिप के पांचवें संस्करण का बुधवार को समापन हो गया. चैंपियनशिप में मेजबान दिल्ली ने रोबो वार अंडर-30 में खिताब अपने नाम किया.
ऑल इंडिया काउंसिल फॉर रोबोटिक्स एंड ऑटोमेशन (एआईसीआरए) द्वारा त्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स स्टेडियम में आयोजित विश्व की प्रतिष्ठित रोबोटिक्स चैंपियनशिप, टेक्नोसियन-19 में विभिन्न तकनीक और आविष्कारकों को सम्मानित और प्रोत्साहित किया गया.
मेक इन इंडिया की अवधारणा को बढ़ावा देने के मकसद से आयोजित इस चैंपियनशिप में रोबो युद्ध आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा. ये आयोजन 2014 के बाद से केवल भारत में हो रहा है.
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले 28000 प्रतिभागियों में से विजेताओं प्रतिभागियों को पांच लाख रुपये तक के पुरस्कार प्रदान किए गए.