नई दिल्ली: युगांडा के विश्व रिकॉर्डधारी जैकब किपलिमो (Jacob Kiplimo) 16 अक्टूबर को होने वाली दिल्ली हाफ मैराथन में हिस्सा लेंगे, जिसकी घोषणा गुरुवार को आयोजकों ने की. 21 साल के किपलिमो 2020 में खिताब जीतकर मौजूदा विश्व हाफ मैराथन चैम्पियन बने थे. उन्होंने लिस्बन में 57:31 मिनट के विश्व रिकॉर्ड समय में यह दौड़ पूरी की थी.
इस युवा का यह सत्र शानदार रहा है जिसमें उन्होंने फरवरी में संयुक्त अरब अमीरात में 57:56 के समय से आरएके हाफ मैराथन और फिर पिछले रविवार को 'ग्रेट नॉर्थ रन' हाफ मैराथन 57:56 के समय से जीती थी.
यह भी पढ़ें: फेडरर ने की टेनिस से संन्यास लेने की घोषणा
किपलिमो ने अमेरिका में विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 10,000 मीटर स्पर्धा का कांस्य पदक जीता था. उन्होंने पिछले महीने राष्ट्रमंडल खेलों में 5000 मीटर और 10,000 मीटर में दो स्वर्ण पदक जीते थे. दिल्ली हाफ मैराथन विश्व एथलेटिक्स एलीट स्तर की प्रतियोगिता है.