ETV Bharat / sports

16 अक्टूबर को दिल्ली हाफ मैराथन में भाग लेंगे विश्व रिकॉर्डधारी जैकब किपलिमो - दिल्ली हाफ मैराथन 16 अक्टूबर को

जैकब किपलिमो का यह सत्र शानदार रहा है जिसमें उन्होंने फरवरी में संयुक्त अरब अमीरात में 57:56 के समय से आरएके हाफ मैराथन और फिर पिछले रविवार को 'ग्रेट नॉर्थ रन' हाफ मैराथन 57:56 के समय से जीती थी.

Delhi Half Marathon  World record holder Jacob Kiplimo  Delhi Half Marathon on October 16  Kiplimo to participate in Delhi Half Marathon  दिल्ली हाफ मैराथन  विश्व रिकॉर्ड धारक जैकब किपलिमो  दिल्ली हाफ मैराथन 16 अक्टूबर को  दिल्ली हाफ मैराथन में भाग लेंगे किपलिमो
Delhi Half Marathon
author img

By

Published : Sep 15, 2022, 8:55 PM IST

नई दिल्ली: युगांडा के विश्व रिकॉर्डधारी जैकब किपलिमो (Jacob Kiplimo) 16 अक्टूबर को होने वाली दिल्ली हाफ मैराथन में हिस्सा लेंगे, जिसकी घोषणा गुरुवार को आयोजकों ने की. 21 साल के किपलिमो 2020 में खिताब जीतकर मौजूदा विश्व हाफ मैराथन चैम्पियन बने थे. उन्होंने लिस्बन में 57:31 मिनट के विश्व रिकॉर्ड समय में यह दौड़ पूरी की थी.

इस युवा का यह सत्र शानदार रहा है जिसमें उन्होंने फरवरी में संयुक्त अरब अमीरात में 57:56 के समय से आरएके हाफ मैराथन और फिर पिछले रविवार को 'ग्रेट नॉर्थ रन' हाफ मैराथन 57:56 के समय से जीती थी.

यह भी पढ़ें: फेडरर ने की टेनिस से संन्यास लेने की घोषणा

किपलिमो ने अमेरिका में विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 10,000 मीटर स्पर्धा का कांस्य पदक जीता था. उन्होंने पिछले महीने राष्ट्रमंडल खेलों में 5000 मीटर और 10,000 मीटर में दो स्वर्ण पदक जीते थे. दिल्ली हाफ मैराथन विश्व एथलेटिक्स एलीट स्तर की प्रतियोगिता है.

नई दिल्ली: युगांडा के विश्व रिकॉर्डधारी जैकब किपलिमो (Jacob Kiplimo) 16 अक्टूबर को होने वाली दिल्ली हाफ मैराथन में हिस्सा लेंगे, जिसकी घोषणा गुरुवार को आयोजकों ने की. 21 साल के किपलिमो 2020 में खिताब जीतकर मौजूदा विश्व हाफ मैराथन चैम्पियन बने थे. उन्होंने लिस्बन में 57:31 मिनट के विश्व रिकॉर्ड समय में यह दौड़ पूरी की थी.

इस युवा का यह सत्र शानदार रहा है जिसमें उन्होंने फरवरी में संयुक्त अरब अमीरात में 57:56 के समय से आरएके हाफ मैराथन और फिर पिछले रविवार को 'ग्रेट नॉर्थ रन' हाफ मैराथन 57:56 के समय से जीती थी.

यह भी पढ़ें: फेडरर ने की टेनिस से संन्यास लेने की घोषणा

किपलिमो ने अमेरिका में विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 10,000 मीटर स्पर्धा का कांस्य पदक जीता था. उन्होंने पिछले महीने राष्ट्रमंडल खेलों में 5000 मीटर और 10,000 मीटर में दो स्वर्ण पदक जीते थे. दिल्ली हाफ मैराथन विश्व एथलेटिक्स एलीट स्तर की प्रतियोगिता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.