दुबई: भारत के संदीप चौधरी और सुमित ने विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप की एफ 64 भाला फेंक स्पर्धा में विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड और सिल्वर मेडल अपने नाम किए.
संदीप ने 66.18 मीटर दूर भाला फेंककर एफ 44 वर्ग में 65.80 मीटर के अपने विश्व रिकॉर्ड को बेहतर करते हुए गोल्ड मेडल जीता.
सुमित ने 60.45 मीटर के अपने एफ 64 विश्व रिकॉर्ड से अच्छा प्रदर्शन किया और 62.88 मीटर की दूरी से सिल्वर मेडल हासिल किया. इस विश्व चैंपियनशिप में एफ 44 और एफ 64 को एक संयुक्त स्पर्धा बनाया गया है.
विश्व रिकॉर्ड हालांकि खिलाड़ियों के क्लासिफिकेशन के आधार पर ही दर्ज होंगेय यूक्रेन के रोमन नोवाक (एफ 44 ऐथलीट) ने 57.36 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो से ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया.