ETV Bharat / sports

नई फीफा रैंकिंग में विश्व चैंपियन अर्जेंटीना को एक स्थान का फायदा, ब्राजील शीर्ष पर बरकरार - फीफा रैंकिंग

अर्जेंटीना ने 1986 के बाद से कतर 2022 में अपना पहला फीफा विश्व कप खिताब जीत लिया है. बावजूद इसके फीफा विश्व रैंकिंग में ब्राजील ने अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है.

FIFA rankings  Argentina second place in new FIFA rankings  FIFA world cup 2022  फीफा रैंकिंग  अर्जेंटीना
FIFA rankings
author img

By

Published : Dec 22, 2022, 8:16 PM IST

ज्यूरिख : विश्व कप खिताब जीतने के बावजूद अर्जेंटीना गुरुवार को जारी फीफा विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर नहीं पहुंच पाया जबकि ब्राजील की टीम अपना नंबर एक स्थान बरकरार रखने में सफल रही. कतर में हाल में संपन्न हुए विश्व कप में ब्राजील को क्वार्टर फाइनल में क्रोएशिया के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी थी लेकिन हाल के सालों के नतीजों से उसने इतने अंक जुटा लिए थे जो उसे रैंकिंग में शीर्ष पर रखने के लिए पर्याप्त थे.

अर्जेंटीना की टीम नवीनतम रैंकिंग में एक स्थान के फायदे से दूसरे स्थान पर है. फाइनल में अर्जेंटीना के हाथों शिकस्त झेलने वाला फ्रांस भी एक स्थान के फायदे के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. बेल्जियम की टीम दो स्थान के नुकसान से चौथे पायदान पर खिसक गई है.

FIFA rankings  Argentina second place in new FIFA rankings  FIFA world cup 2022  फीफा रैंकिंग  अर्जेंटीना
फीफा रैंकिंग

क्वार्टर फाइनल में शिकस्त झेलने वाले इंग्लैंड और नीदरलैंड क्रमश: पांचवें और छठे स्थान पर हैं. विश्व कप में तीसरे स्थान पर रही क्रोएशिया की टीम पांच स्थान के फायदे से सातवें नंबर पर पहुंच गई है. विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रहने के बावजूद यूरोपीय चैंपियन इटली आठवें स्थान पर है.

मोरक्को की टीम 11वें स्थान के साथ शीर्ष अफ्रीका की टीम है. उसे 11 स्थान का फायदा हुआ है. ऑस्ट्रेलिया की टीम 11 स्थान के फायदे से 27वें नंबर पर पहुंच गई है.

फीफा रैंकिंग की टॉप-20 टीम
1. ब्राजील

2. अर्जेंटीना

3. फ्रांस

4. बेल्जियम

5. इंग्लैंड

6. नीदरलैंड

7. क्रोएशिया

8. इटली

9. पुर्तगाल

10. स्पेन

11. मोरक्को

12. स्विट्जरलैंड

13. यूएसए

14. जर्मनी

15. मेक्सिको

16. उरुग्वे

17. कोलंबिया

18. डेनमार्क

19. सेनेगल

20. जापान.

यह भी पढ़ें : FIFA World Cup : विश्व कप के हीरो मेसी की करंसी पर फोटो छापने की मांग

ज्यूरिख : विश्व कप खिताब जीतने के बावजूद अर्जेंटीना गुरुवार को जारी फीफा विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर नहीं पहुंच पाया जबकि ब्राजील की टीम अपना नंबर एक स्थान बरकरार रखने में सफल रही. कतर में हाल में संपन्न हुए विश्व कप में ब्राजील को क्वार्टर फाइनल में क्रोएशिया के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी थी लेकिन हाल के सालों के नतीजों से उसने इतने अंक जुटा लिए थे जो उसे रैंकिंग में शीर्ष पर रखने के लिए पर्याप्त थे.

अर्जेंटीना की टीम नवीनतम रैंकिंग में एक स्थान के फायदे से दूसरे स्थान पर है. फाइनल में अर्जेंटीना के हाथों शिकस्त झेलने वाला फ्रांस भी एक स्थान के फायदे के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. बेल्जियम की टीम दो स्थान के नुकसान से चौथे पायदान पर खिसक गई है.

FIFA rankings  Argentina second place in new FIFA rankings  FIFA world cup 2022  फीफा रैंकिंग  अर्जेंटीना
फीफा रैंकिंग

क्वार्टर फाइनल में शिकस्त झेलने वाले इंग्लैंड और नीदरलैंड क्रमश: पांचवें और छठे स्थान पर हैं. विश्व कप में तीसरे स्थान पर रही क्रोएशिया की टीम पांच स्थान के फायदे से सातवें नंबर पर पहुंच गई है. विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रहने के बावजूद यूरोपीय चैंपियन इटली आठवें स्थान पर है.

मोरक्को की टीम 11वें स्थान के साथ शीर्ष अफ्रीका की टीम है. उसे 11 स्थान का फायदा हुआ है. ऑस्ट्रेलिया की टीम 11 स्थान के फायदे से 27वें नंबर पर पहुंच गई है.

फीफा रैंकिंग की टॉप-20 टीम
1. ब्राजील

2. अर्जेंटीना

3. फ्रांस

4. बेल्जियम

5. इंग्लैंड

6. नीदरलैंड

7. क्रोएशिया

8. इटली

9. पुर्तगाल

10. स्पेन

11. मोरक्को

12. स्विट्जरलैंड

13. यूएसए

14. जर्मनी

15. मेक्सिको

16. उरुग्वे

17. कोलंबिया

18. डेनमार्क

19. सेनेगल

20. जापान.

यह भी पढ़ें : FIFA World Cup : विश्व कप के हीरो मेसी की करंसी पर फोटो छापने की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.