दोहा : भारत की फर्राटा धाविका दुती चंद शनिवार को यहां विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में महिलाओं की 100 मीटर स्पर्धा की हीट-3 में सातवां स्थान हासिल किया.
इस तरह वह सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाईं. अपने हीट में दुती ने 11.48 सेकेंड का समय निकाला. कुल आठ खिलाड़ी हीट में थीं. हर हीट में शीर्ष-3 खिलाड़ी और हर हीट से चौथा श्रेष्ठ समय निकालने वाली एक एथलीट सेमीफाइनल में पहुंचेगी.
यह भी पढ़ें- वीवीएस लक्ष्मण ने की रोहित शर्मा की तारीफ, बोले- वो एक लय में खेलने वाले खिलाड़ी हैं
रियो ओलम्पिक विजेता जमैका की इलेने थॉमस ने 11.14 सेकेंड का समय निकाल हीट में पहला स्थान हासिल कर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया.