मोनाको: विश्व एथलेटिक्स ने विश्व अंडर-20 चैंपियनशिप नैरोबी-2020 और विश्व एथलेटिक्स रेस वॉकिंग टीम चैंपियनशिप मिंस्क 2020 की नई तारीखों का एलान कर दिया है. यह दोनों चैंपियनशिप पहले कोविड-19 के कारण स्थगित हो गई थीं.
विश्व अंडर-20 चैंपियनशिप अब 17 से 22 अगस्त 2021 को आयोजित की जाएगी, टोक्यो ओलंपिक के खत्म होने के एक सप्ताह बाद. इस टूर्नामेंट के नियम के मुताबिक, 31 दिसंबर-2021 तक 16, 17, 18 और 19 साल पूरा करने वाले खिलाड़ी इस चैंपियनशिप में हिस्सा ले सकते हैं.
वहीं विश्व एथलेटिक्स रेस वॉकिंग टीम चैंपियनशिप को बेलारूस के मिंस्क में 23-24 अप्रैल 2022 को आयोजित किया जाएगा.
विश्व एथलेटिक्स हाफ मैराथन चैम्पियनशिप यांगझाऊ 2022 की तारीख में मामूली बदलाव है. यह एक सप्ताह आगे बढ़ गई है. पहले यह 20 मार्च 2022 को होनी थी लेकिन अब 27 मार्च 2022 को खेली जाएगी.
विश्व एथलेटिक्स के अध्यक्ष सेबास्टियन कोए ने कहा, "महामारी के कारण जो अवरोध उत्पन्न हुआ है उसने अगले दो साल तक अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट्स के आयोजनों को मुश्किल कर दिया है, लेकिन हम जितनी निश्चित्ता अपने खिलाड़ियों, सदस्य महासंघों, मेजबान शहरों और साझेदारों को दे सकते हैं देना चाहते हैं."
उन्होंने कहा, "हमने उन तारीखों को चुनने का सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया है जिनको लेकर हमें लगता है कि हम कर सकते हैं और हमारे खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ मौका दे."
इससे अलावा अगले साल यूजीनी में होने वाली ओरेगन विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप अब 15 से 24 जुलाई 2022 के बीच होगी ताकि बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों से टकराव से बचा जा सके.
विश्व एथलेटिक्स ने पिछले महीने ही टूर्नामेंट 2022 में कराने की घोषणा की थी क्योंकि टोक्यो ओलंपिक कोरोनावायरस महामारी के कारण 2021 में खेले जाएंगे.
ओरेगन विश्व चैंपियनशिप 2021 में 6 से 15 अगस्त के बीच होनी थी लेकिन कोरोना वायरस के कारण स्थगित हुए टोक्यो ओलंपिक से टकराव के कारण आयोजन तिथि को लगभग एक साल के लिए आगे बढ़ा दिया गया है.