कोलकत्ता: भारतीय महिला तीरंदाजी टीम के पास टोक्यो ओलंपिक का पूरा कोटा हासिल करने का आखिरी मौका होगा जब अगले साल जून में पेरिस में विश्व कप का आखिरी चरण खेला जाएगा.
भारत ने अभी तक पुरूष वर्ग में पूर्ण कोटा और महिला वर्ग में एक व्यक्तिगत स्पर्धा का कोटा हासिल किया है.
कोरोनावायरस महामारी के कारण ओलंपिक एक साल के लिए स्थगित कर दिए गए हैं. आखिरी क्वॉलिफायर इसी साल होना था लेकिन अब अगले साल होगा.
राष्ट्रीय ओलंपिक समितियों को एक जून 2021 से पहले अपने कोटा स्थानों की जानकारी देनी है. जिनके फाइनल क्वॉलिफायर बाकी है, उनकी जानकारी दो जुलाई 2021 को देनी होगी.
![World Archery](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/worldarchery1589109669099-3_1005email_1589109680_552.png)
टोक्यो ओलंपिक के 128 कोटे में से 87 कोटे दिए जा चुके हैं, जबकि पारा ओलंपिक के 140 में से 93 कोटे खिलाड़ियों ने हासिल कर लिए हैं.
ओलंपिक खेलों में भागीदारी के लिए समय सीमा अगले साल पांच जुलाई तक बढ़ा दी गई है.
बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से सभी स्पोर्ट्स इवेंट स्थगित या रद हो चुके हैं. टोक्यो ओलंपिक भी एक साल के लिए स्थगित किया जा चुका है.
![World Archery](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/tokyo-games_2904newsroom_1588171232_590.jpg)
वहीं, भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा 10 मई को सुबह करीब नौ बजे (भारतीय समयानुसार) जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना संक्रमित लोगों की कुल संख्या 62,939तक पहुंच गई है.
इनमें से 41,472 मामले एक्टिव हैं. 19,357कोरोना संक्रमित लोग इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 2,109 लोगों की मौत हो चुकी है.
वहीं, विश्वभर में कोरोनावायरस से संक्रमण के कारण 2,80,435 लोगों की जान गई है. वहीं 41,01,641 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.
आंकड़ों के मुताबिक दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित 14 लाख से अधिक लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं.