ETV Bharat / sports

विश्व कप क्वालीफाइंग में भारतीय महिला रिकर्व तीरंदाजों का शानदार प्रदर्शन - पुरुष रिकर्व टीम क्वालिफिकेशन

भारतीय तीरंदाजी संघ (AAI) के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, "प्रतियोगिता उतनी मजबूत नहीं है, जितनी उम्मीद की जा रही है. यह दुनिया भर में कोरोनावायरस की एक नई लहर के कारण हो सकता है."

Women recurve archers shine in World Cup qualifying round
Women recurve archers shine in World Cup qualifying round
author img

By

Published : Apr 22, 2021, 11:57 AM IST

ग्वाटेमाला सिटी: भारतीय महिला रिकर्व तीरंदाजों ने तीरंदाजी विश्व कप स्टेज 1 के क्वालिफिकेशन राउंड में 2003 अंकों के साथ टॉप स्थान हासिल किया, जबकि मिश्रित रिकर्व टीम दूसरे (1353 अंक) और पुरुष रिकर्व टीम क्वालिफिकेशन चरण में तीसरे (2010 अंक) स्थान पर रहीं.

भारतीय तीरंदाजी संघ (AAI) के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, "प्रतियोगिता उतनी मजबूत नहीं है, जितनी उम्मीद की जा रही है. यह दुनिया भर में कोरोनावायरस की एक नई लहर के कारण हो सकता है."

व्यक्तिगत पुरुष रिकर्व क्वालिफिकेशन राउंड में, अतानु दास अमेरिका के एलिसन ब्रांडी के बाद दूसरे स्थान पर रहे. दास ने 680 जबकि ब्रांडी ने 694 का स्कोर किया. प्रवीण जाधव (666), धीरज बोम्मदेवारा (664) और तरुणदीप राय (663), तीन अन्य भारतीय नीचे रहे.

महिलाओं की व्यक्तिगत रिकर्व क्वालिफिकेशन राउंड में, अंकिता भकत ने 673 अंक हासिल कर ग्रुप में दूसरा स्थान हासिल किया। दीपिका कुमारी ने 671 का स्कोर कर तीसरा स्थान हासिल किया. मैक्सिको की एना वाजक्वेज ने महिलाओं में 680 का स्कोर किया.

ग्वाटेमाला सिटी: भारतीय महिला रिकर्व तीरंदाजों ने तीरंदाजी विश्व कप स्टेज 1 के क्वालिफिकेशन राउंड में 2003 अंकों के साथ टॉप स्थान हासिल किया, जबकि मिश्रित रिकर्व टीम दूसरे (1353 अंक) और पुरुष रिकर्व टीम क्वालिफिकेशन चरण में तीसरे (2010 अंक) स्थान पर रहीं.

भारतीय तीरंदाजी संघ (AAI) के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, "प्रतियोगिता उतनी मजबूत नहीं है, जितनी उम्मीद की जा रही है. यह दुनिया भर में कोरोनावायरस की एक नई लहर के कारण हो सकता है."

व्यक्तिगत पुरुष रिकर्व क्वालिफिकेशन राउंड में, अतानु दास अमेरिका के एलिसन ब्रांडी के बाद दूसरे स्थान पर रहे. दास ने 680 जबकि ब्रांडी ने 694 का स्कोर किया. प्रवीण जाधव (666), धीरज बोम्मदेवारा (664) और तरुणदीप राय (663), तीन अन्य भारतीय नीचे रहे.

महिलाओं की व्यक्तिगत रिकर्व क्वालिफिकेशन राउंड में, अंकिता भकत ने 673 अंक हासिल कर ग्रुप में दूसरा स्थान हासिल किया। दीपिका कुमारी ने 671 का स्कोर कर तीसरा स्थान हासिल किया. मैक्सिको की एना वाजक्वेज ने महिलाओं में 680 का स्कोर किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.