ETV Bharat / sports

आनंद के खिलाफ जीत दर्ज करना यादगार क्षण : गुजराती

विदित गुजराती की अगुवाई में भारत ने हाल में पहली बार फिडे ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड में खिताब जीता लेकिन इस ग्रैंडमास्टर के करियर का यादगार पल 2019 में अपने आदर्श विश्वनाथन आनंद पर जीत दर्ज करनी थी.

India's chess Olympiad gold-winning team captain Vidit Gujrathi
India's chess Olympiad gold-winning team captain Vidit Gujrathi
author img

By

Published : Sep 14, 2020, 10:14 PM IST

नई दिल्ली : विदित गुजराती के नेतृत्व वाली टीम को शतरंज ओलंपियाड में रूस के साथ संयुक्त विजेता घोषित किया गया था. भारतीय टीम में आनंद और कोनेरू हंपी जैसे खिलाड़ी भी थे. गुजराती के लिए ये महत्वपूर्ण पल था क्योंकि वो ऐसे खिलाड़ियों की अगुवाई रह रहे थे जिन्हें देखकर वह बड़े हुए.

India's chess Olympiad gold-winning team captain Vidit Gujrathi, Anand
विश्वनाथन आनंद और विदित गुजराती

इस 25 वर्षीय खिलाड़ी ने टेबल टेनिस खिलाड़ी मुदित दानी के कार्यक्रम में कहा, ''ये शानदार अहसास था कि आप उन खिलाड़ियों के साथ खेल रहे थे जिनको देखकर आप बड़े हुए. मैं भारत के शीर्ष पांच खिलाड़ियों में था लेकिन मुझे कभी उनके (आनंद) खिलाफ खेलने का मौका नहीं मिला. इसलिए मुझे लगता था कि मैं उस अनुभव से वंचित हूं.''

वर्ष 2013 में ग्रैंडमास्टर बनने वाले गुजराती ने कहा, ''वो 2018 था जब मुझे पहली बार आनंद के खिलाफ खेलने का मौका मिला. ये अलग तरह का अहसास था क्योंकि तब आपको उनके मजबूत और कमजोर पक्षों का पता चलता है. वो वास्तव में बहुत अच्छी याद थी जब मैंने 2019 में आखिरकार उनके खिलाफ जीत दर्ज की थी.''

India's chess Olympiad gold-winning team captain Vidit Gujrathi
विदित गुजराती

कोविड-19 के कारण जब अन्य खेल प्रतियोगिताएं ठप्प पड़ी थी तब शतरंज की ऑनलाइन चैंपियनशिप का आयोजन होता रहा। इसका सबसे बड़ा उदाहरण शतरंज ओलंपियाड रहा. गुजराती ने इसे देश में शतरंज के लिये नये युग की शुरुआत करार दिया.

उन्होंने कहा, ‘‘पूर्व में ऑनलाइन शतरंज को विशेष महत्व नहीं दिया जाता था. भारत में कोई भी ऑनलाइन शतरंज नहीं खेलता था. धीरे धीरे लोगों को अहसास हुआ कि ये तो अच्छा है और यह दिन प्रतिदिन प्रगति करने लगा. ओलंपियाड ने दिखाया कि शतरंज वास्तव में दर्शनीय खेल बन सकता है.''

नई दिल्ली : विदित गुजराती के नेतृत्व वाली टीम को शतरंज ओलंपियाड में रूस के साथ संयुक्त विजेता घोषित किया गया था. भारतीय टीम में आनंद और कोनेरू हंपी जैसे खिलाड़ी भी थे. गुजराती के लिए ये महत्वपूर्ण पल था क्योंकि वो ऐसे खिलाड़ियों की अगुवाई रह रहे थे जिन्हें देखकर वह बड़े हुए.

India's chess Olympiad gold-winning team captain Vidit Gujrathi, Anand
विश्वनाथन आनंद और विदित गुजराती

इस 25 वर्षीय खिलाड़ी ने टेबल टेनिस खिलाड़ी मुदित दानी के कार्यक्रम में कहा, ''ये शानदार अहसास था कि आप उन खिलाड़ियों के साथ खेल रहे थे जिनको देखकर आप बड़े हुए. मैं भारत के शीर्ष पांच खिलाड़ियों में था लेकिन मुझे कभी उनके (आनंद) खिलाफ खेलने का मौका नहीं मिला. इसलिए मुझे लगता था कि मैं उस अनुभव से वंचित हूं.''

वर्ष 2013 में ग्रैंडमास्टर बनने वाले गुजराती ने कहा, ''वो 2018 था जब मुझे पहली बार आनंद के खिलाफ खेलने का मौका मिला. ये अलग तरह का अहसास था क्योंकि तब आपको उनके मजबूत और कमजोर पक्षों का पता चलता है. वो वास्तव में बहुत अच्छी याद थी जब मैंने 2019 में आखिरकार उनके खिलाफ जीत दर्ज की थी.''

India's chess Olympiad gold-winning team captain Vidit Gujrathi
विदित गुजराती

कोविड-19 के कारण जब अन्य खेल प्रतियोगिताएं ठप्प पड़ी थी तब शतरंज की ऑनलाइन चैंपियनशिप का आयोजन होता रहा। इसका सबसे बड़ा उदाहरण शतरंज ओलंपियाड रहा. गुजराती ने इसे देश में शतरंज के लिये नये युग की शुरुआत करार दिया.

उन्होंने कहा, ‘‘पूर्व में ऑनलाइन शतरंज को विशेष महत्व नहीं दिया जाता था. भारत में कोई भी ऑनलाइन शतरंज नहीं खेलता था. धीरे धीरे लोगों को अहसास हुआ कि ये तो अच्छा है और यह दिन प्रतिदिन प्रगति करने लगा. ओलंपियाड ने दिखाया कि शतरंज वास्तव में दर्शनीय खेल बन सकता है.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.