ETV Bharat / sports

विंबलडन 2022: भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा मिश्रित युगल के दूसरे दौर में - मेट पाविच

अपना आखिरी विंबलडन खेल रहीं सानिया और पाविच ने डेविड वेगा हर्नांडिज और नटेला डी की जोड़ी को 6-4, 3-6, 7-6 से हराया. सानिया महिला युगल में चेक गणराज्य की लूसी राडेका के साथ पहले दौर में ही हार गई थी. 35 साल की सानिया ने इस सत्र के बाद टेनिस से विदा लेने की घोषणा पहले ही कर दी थी.

tennis  Wimbledon 2022  Indian star Sania Mirza  enters second round  mixed doubles  विंबलडन 2022  सानिया मिर्जा  भारतीय स्टार  sania mirza  मेट पाविच  विंबलडन मिश्रित युगल
Sania Mirza and Mate Pavic
author img

By

Published : Jul 2, 2022, 10:41 AM IST

लंदन: भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और क्रोएशिया के मेट पाविच की जोड़ी ने विंबलडन मिश्रित युगल के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया. अपना आखिरी विंबलडन खेल रहीं सानिया और पाविच ने डेविड वेगा हर्नांडिज और नटेला डी की जोड़ी को 6-4, 3-6, 7-6 से हराया. सानिया महिला युगल में चेक गणराज्य की लूसी राडेका के साथ पहले दौर में ही हार गईं थी. 35 साल की सानिया ने इस सत्र के बाद टेनिस से विदा लेने की घोषणा पहले ही कर दी थी.

वहीं, तीसरी वरीयता प्राप्त ट्यूनीशिया की ओंस जबेउर ने फ्रांस की डियाने पैरी को 6-2, 6-3 से हराकर विंबलडन महिला एकल के चौथे दौर में प्रवेश कर लिया. चौथे दौर में उनका सामना पूर्व चैम्पियन एंजेलिक कर्बर या एलिसे मर्टेंस से होगा. जबेउर पिछले साल विंबलडन के क्वार्टर फाइनल तक पहुंची थी. ब्रिटेन की हीथर वाटसन भी पहली बार चौथे दौर में पहुंच गई जिन्होंने स्लोवेनिया की काजा जुवान को 7-6, 6-2 से हराया. वह 12वीं बार यहां एकल वर्ग में खेल रही है. अब उनका सामना जर्मनी की जुले नीमेइयेर से होगा.

यह भी पढ़ें: विंबलडन 2022: रिजथोवेन ने बेसिलशविली को हराया

क्वालीफायर जैक सोक विंबलडन के तीसरे दौर में पहुंचने वाले आठवें अमेरिकी पुरूष हो गए जिन्होंने मैक्सिम क्रेसी को 6-4, 6-4, 3-6, 7-6 से मात दी.विम्बलडन में 1995 के बाद पहली बार तीसरे दौर में 32 में से आठ खिलाड़ी अमेरिकी हैं. सोक ने तीन बार युगल वर्ग में ग्रैंडस्लैम जीते हैं जिनमें से दो बार विंबलडन में ही जीत पाई है.

लंदन: भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और क्रोएशिया के मेट पाविच की जोड़ी ने विंबलडन मिश्रित युगल के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया. अपना आखिरी विंबलडन खेल रहीं सानिया और पाविच ने डेविड वेगा हर्नांडिज और नटेला डी की जोड़ी को 6-4, 3-6, 7-6 से हराया. सानिया महिला युगल में चेक गणराज्य की लूसी राडेका के साथ पहले दौर में ही हार गईं थी. 35 साल की सानिया ने इस सत्र के बाद टेनिस से विदा लेने की घोषणा पहले ही कर दी थी.

वहीं, तीसरी वरीयता प्राप्त ट्यूनीशिया की ओंस जबेउर ने फ्रांस की डियाने पैरी को 6-2, 6-3 से हराकर विंबलडन महिला एकल के चौथे दौर में प्रवेश कर लिया. चौथे दौर में उनका सामना पूर्व चैम्पियन एंजेलिक कर्बर या एलिसे मर्टेंस से होगा. जबेउर पिछले साल विंबलडन के क्वार्टर फाइनल तक पहुंची थी. ब्रिटेन की हीथर वाटसन भी पहली बार चौथे दौर में पहुंच गई जिन्होंने स्लोवेनिया की काजा जुवान को 7-6, 6-2 से हराया. वह 12वीं बार यहां एकल वर्ग में खेल रही है. अब उनका सामना जर्मनी की जुले नीमेइयेर से होगा.

यह भी पढ़ें: विंबलडन 2022: रिजथोवेन ने बेसिलशविली को हराया

क्वालीफायर जैक सोक विंबलडन के तीसरे दौर में पहुंचने वाले आठवें अमेरिकी पुरूष हो गए जिन्होंने मैक्सिम क्रेसी को 6-4, 6-4, 3-6, 7-6 से मात दी.विम्बलडन में 1995 के बाद पहली बार तीसरे दौर में 32 में से आठ खिलाड़ी अमेरिकी हैं. सोक ने तीन बार युगल वर्ग में ग्रैंडस्लैम जीते हैं जिनमें से दो बार विंबलडन में ही जीत पाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.