ETV Bharat / sports

VIDEO: जानिए क्यों ईरान की इकलौती महिला ओलंपिक पदक विजेता किमिया ने छोड़ा देश ? - ईरान की इकलौती महिला ओलंपिक पदक विजेता किमिया

ईरान की इकलौती महिला ओलंपिक पदक विजेता किमिया अलीज़ादेह ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट डाला जिसमें उन्होंने देश छोड़ने की बात कही है.

Kimia Alizadeh
Kimia Alizadeh
author img

By

Published : Jan 13, 2020, 1:33 PM IST

Updated : Jan 13, 2020, 2:48 PM IST

हैदराबाद: ईरान के लिए स्थिती अब बद से बदतर नजर आ रही है जहां एक तरफ अमेरिका से सीधी लड़ाई छिड़ गई है वहीं दूसरी ओर उनकी खुद की जनता अब अपनी ही सरकार के खिलाफ विरोध पर उतर आई है.

ऐसी स्थिती में देश के नागरिकों ने अपनी सुरक्षा को देखते हुए ईरान का साथ छोड़ा तो वहीं कई खिलाड़ियों ने भी अपनी - अपनी राहें अलग कर ली.

देखिए वीडियो
ऐसे ही एक ईरान की इकलौती महिला ओलंपिक पदक विजेता किमिया अलीज़ादेह ने कदम उठाया है लेकिन ये कदम उन्होंने अपनी सुरक्षा की वजह से नहीं बल्कि ईरान के खेल विभाग के अधिकारियों की वजह से उठाया है.ईरान की इकलौती महिला ओलंपिक पदक विजेता किमिया अलीज़ादेह ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट डाला जिसमें उन्होंने देश छोड़ने की बात कही है.
21 साल की किमिया ने इस बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा है जिसके मुताबिक़ वो ईरान में, 'पाखंड, झूठ, अन्याय और चापलूसी' का हिस्सा नहीं बनाना चाहती हैं.

किमिया ने अपनी सोशल माडिया पोस्ट में लिखा है, "मैं ईरान की लाखों सताई गई महिलाओं में से एक हूं जो सालों तक देश के लिए खेलती रही हूं. अधिकारियों ने जो भी कहा मैं उसे मानती रही. हर आदेश का पालन किया है, लेकिन उनके लिए हममें से कोई भी अहमियत नहीं रखता. हम उनके लिए केवल इस्तेमाल होने वाले हथियार भर हैं."

किमिया इस वक़्त कहां हैं, इसके बारे में उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन ईरानी मीडिया की ख़बरों में कहा जा रहा है कि वो ट्रेनिंग के सिलसिले में नीदरलैंड्स में हो सकती हैं.

बता दें कि 2016 रियो ओलंपिक में ताइक्वांडो में कांस्य पदक जीतकर किमिया ने ईरान के लिए इतिहास रचा था.

हैदराबाद: ईरान के लिए स्थिती अब बद से बदतर नजर आ रही है जहां एक तरफ अमेरिका से सीधी लड़ाई छिड़ गई है वहीं दूसरी ओर उनकी खुद की जनता अब अपनी ही सरकार के खिलाफ विरोध पर उतर आई है.

ऐसी स्थिती में देश के नागरिकों ने अपनी सुरक्षा को देखते हुए ईरान का साथ छोड़ा तो वहीं कई खिलाड़ियों ने भी अपनी - अपनी राहें अलग कर ली.

देखिए वीडियो
ऐसे ही एक ईरान की इकलौती महिला ओलंपिक पदक विजेता किमिया अलीज़ादेह ने कदम उठाया है लेकिन ये कदम उन्होंने अपनी सुरक्षा की वजह से नहीं बल्कि ईरान के खेल विभाग के अधिकारियों की वजह से उठाया है.ईरान की इकलौती महिला ओलंपिक पदक विजेता किमिया अलीज़ादेह ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट डाला जिसमें उन्होंने देश छोड़ने की बात कही है.
21 साल की किमिया ने इस बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा है जिसके मुताबिक़ वो ईरान में, 'पाखंड, झूठ, अन्याय और चापलूसी' का हिस्सा नहीं बनाना चाहती हैं.

किमिया ने अपनी सोशल माडिया पोस्ट में लिखा है, "मैं ईरान की लाखों सताई गई महिलाओं में से एक हूं जो सालों तक देश के लिए खेलती रही हूं. अधिकारियों ने जो भी कहा मैं उसे मानती रही. हर आदेश का पालन किया है, लेकिन उनके लिए हममें से कोई भी अहमियत नहीं रखता. हम उनके लिए केवल इस्तेमाल होने वाले हथियार भर हैं."

किमिया इस वक़्त कहां हैं, इसके बारे में उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन ईरानी मीडिया की ख़बरों में कहा जा रहा है कि वो ट्रेनिंग के सिलसिले में नीदरलैंड्स में हो सकती हैं.

बता दें कि 2016 रियो ओलंपिक में ताइक्वांडो में कांस्य पदक जीतकर किमिया ने ईरान के लिए इतिहास रचा था.

Intro:Body:

जानिए क्यों ईरान की इकलौती महिला ओलंपिक पदक विजेता किमिया ने छोड़ा देश ?





हैदराबाद: ईरान के लिए स्थिती अब बद से बदतर नजर आ रही है जहां एक तरफ अमेरिका से सीधी लड़ाई छिड़ गई हैं वहीं दूसरी ओर उनकी खुद की जनता अब अपनी ही सरकार के खिलाफ विरोध पर उतर आई है.

ऐसी स्थिती में कई देश के नागरिकों ने अपनी सुरक्षा को देखते हुए ईरान का साथ छोड़ा तो वहीं कई खिलाड़ियों ने भी अपनी - अपनी राहें अलग कर ली.

ऐसे ही एक ईरान की इकलौती महिला ओलंपिक पदक विजेता किमिया अलीज़ादेह ने कदम उठाया है लेकिन ये कदम उन्होंने अपनी सुरक्षा की वजह से नहीं बल्कि ईरान के खेल विभाग के अधिकारियों की वजह से उठाया है.

ईरान की इकलौती महिला ओलंपिक पदक विजेता किमिया अलीज़ादेह ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट डाला जिसमें उन्होंने देश छोड़ने की बात कही है.  

21 साल की किमिया ने इस बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा है जिसके मुताबिक़ वो ईरान में, 'पाखंड, झूठ, अन्याय और चापलूसी' का हिस्सा नहीं बनाना चाहती हैं.



किमिया ने अपनी सोशल माडिया पोस्ट में लिखा है, "मैं ईरान की लाखों सताई गई महिलाओं में से एक हूं जो सालों तक देश के लिए खेलती रही हूं. अधिकारियों ने जो भी कहा मैं उसे मानती रही. हर आदेश का पालन किया है, लेकिन उनके लिए हममें से कोई भी अहमियत नहीं रखता. हम उनके लिए केवल इस्तेमाल होने वाले हथियार भर हैं."

किमिया इस वक़्त कहां हैं, इसके बारे में उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन ईरानी मीडिया की ख़बरों में कहा जा रहा है कि वो ट्रेनिंग के सिलसिले में नीदरलैंड्स में हो सकती हैं.

बता दें कि 2016 रियो ओलंपिक में ताइक्वांडो में कांस्य पदक जीतकर किमिया ने ईरान के लिए इतिहास रचा था.




Conclusion:
Last Updated : Jan 13, 2020, 2:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.