नई दिल्ली : भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) कजाकिस्तान के नूर-सुल्तान में होने वाली सीनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के लिए 19 और 20 अगस्त को ट्रायल्स का आयोजन करेगी. डब्ल्यूएफआई ने एक बयान में बताया कि विश्व चैंपियनशिप के लिए 19 अगस्त को लखनऊ में और 20 अगस्त को दिल्ली के के.डी.जाधव कुश्ती स्टेडियम में ट्रायल्स का आयोजन किया जाएगा.
ये ट्रायल्स सीनियर फ्री स्टाइल और महिला कुश्ती की भार वर्गो में करने जा रहा है.
डब्ल्यूएफआई फ्री स्टाइल की 61 किलोग्राम, 70 किग्रा, 74 किग्रा, 79 किग्रा और 92 किग्रा भारवर्ग के लिए जबकि महिला कुश्ती में 55 किग्रा, 59 किग्रा, 65 किग्रा और 72 किग्रा भारवर्ग के लिए ट्रायल्स का आयोजन करेगी.
कजाकिस्तान के नूर-सुल्तान में होने वाली सीनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन 14 सितंबर से 22 सितंबर तक आयोजित की जाएगी.
ये चैंपियनशिप टोक्यो ओलम्पिक के लिए पहला क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट भी है. इसमें प्रत्येक ओलम्पिक भार वर्ग के शीर्ष- छह पहलवानों को टोक्यो ओलम्पिक में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा.
डब्ल्यूएफआई ने कहा कि वजन ट्रायल्स के लिए चयन प्रक्रिया के दिन सुबह आयोजित किया जाएगा और एक किलो वजन सहन करने की अनुमति दी जाएगी.