ETV Bharat / sports

'हमने टोक्यो में कोरोना आपातकाल से निपटने की योजना तैयारी कर रखी है'

ओलंपिक खेलों के दौरान देश के ओलंपिक प्रतिनिधिमंडल में से कोई कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो उनकी पृथकवास की जरूरतों को पूरा करने के लिए टोक्यो में अतिरिक्त आवास की व्यवस्था की जा रही है.

ओलंपिक खेल  टोक्यो ओलंपिक 2020  covid emergency in Tokyo  plan in case of covid emergency  कोरोना आपातकाल  भारतीय खेल प्राधिकरण  SAI  Sports News
भारतीय खेल प्राधिकरण
author img

By

Published : Jul 7, 2021, 7:31 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के महानिदेशक संदीप प्रधान ने कहा, यदि ओलंपिक खेलों के दौरान देश के ओलंपिक प्रतिनिधिमंडल में से कोई कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो उनकी पृथकवास की जरूरतों को पूरा करने के लिए टोक्यो में अतिरिक्त आवास की व्यवस्था की जा रही है.

ओलंपिक 23 जुलाई से शुरू हो रहे हैं और महामारी को देखते हुए आकस्मिक योजनाओं की व्यवस्था करना जरूरी है.

यह भी पढ़ें: ओलंपिक के दौरान टोक्यो में कोरोना आपातकाल लगाएगा जापान: रिपोर्ट

प्रधान ने पीटीआई से कहा, 'खेलों के दौरान यदि किसी खिलाड़ी या सहयोगी स्टाफ का सदस्य का परीक्षण पॉजिटिव आता है तो आयोजकों ने उनके पृथकवास की व्यवस्था की है. हमने आईओए (भारतीय ओलंपिक संघ) से चर्चा की है और उनसे अधिक से अधिक कमरों की व्यवस्था करने के लिए कहा है, ताकि हम अपनी तरफ से पूरी तरह तैयार रहें.'

भारत के 100 से अधिक खिलाड़ियों ने खेलों के लिए क्वालीफाई किया है और उनसे इस बार अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है. भारत से जाने वाले खिलाड़ियों को तीन दिन के कड़े पृथकवास पर रहना होगा और टोक्यो प्रवास के दौरान उनका हर दिन परीक्षण किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Tokyo Olympics : भारतीय बैडमिंटन टीम का एलान, चार धुरंधर ठोकेंगे ताल

टोक्यो खेलों में भारतीय खिलाड़ियों से की जा रही उम्मीदों के बारे में उन्होंने कहा, 'मेरी अपेक्षाएं मंत्री से भिन्न नहीं हो सकती हैं. खेल मंत्री पहले ही कह चुके हैं, वह अब तक के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं.'

खेल मंत्री कीरेन रिजिजू ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की भविष्यवाणी की है. भारत का ओलंपिक में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन लंदन ओलंपिक 2012 में रहा था, जबकि उसने दो रजत सहित छह पदक जीते थे.

नई दिल्ली: भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के महानिदेशक संदीप प्रधान ने कहा, यदि ओलंपिक खेलों के दौरान देश के ओलंपिक प्रतिनिधिमंडल में से कोई कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो उनकी पृथकवास की जरूरतों को पूरा करने के लिए टोक्यो में अतिरिक्त आवास की व्यवस्था की जा रही है.

ओलंपिक 23 जुलाई से शुरू हो रहे हैं और महामारी को देखते हुए आकस्मिक योजनाओं की व्यवस्था करना जरूरी है.

यह भी पढ़ें: ओलंपिक के दौरान टोक्यो में कोरोना आपातकाल लगाएगा जापान: रिपोर्ट

प्रधान ने पीटीआई से कहा, 'खेलों के दौरान यदि किसी खिलाड़ी या सहयोगी स्टाफ का सदस्य का परीक्षण पॉजिटिव आता है तो आयोजकों ने उनके पृथकवास की व्यवस्था की है. हमने आईओए (भारतीय ओलंपिक संघ) से चर्चा की है और उनसे अधिक से अधिक कमरों की व्यवस्था करने के लिए कहा है, ताकि हम अपनी तरफ से पूरी तरह तैयार रहें.'

भारत के 100 से अधिक खिलाड़ियों ने खेलों के लिए क्वालीफाई किया है और उनसे इस बार अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है. भारत से जाने वाले खिलाड़ियों को तीन दिन के कड़े पृथकवास पर रहना होगा और टोक्यो प्रवास के दौरान उनका हर दिन परीक्षण किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Tokyo Olympics : भारतीय बैडमिंटन टीम का एलान, चार धुरंधर ठोकेंगे ताल

टोक्यो खेलों में भारतीय खिलाड़ियों से की जा रही उम्मीदों के बारे में उन्होंने कहा, 'मेरी अपेक्षाएं मंत्री से भिन्न नहीं हो सकती हैं. खेल मंत्री पहले ही कह चुके हैं, वह अब तक के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं.'

खेल मंत्री कीरेन रिजिजू ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की भविष्यवाणी की है. भारत का ओलंपिक में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन लंदन ओलंपिक 2012 में रहा था, जबकि उसने दो रजत सहित छह पदक जीते थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.