ETV Bharat / sports

डब्ल्यूसीबीए का 2019-20 सीजन रद

डब्ल्यूसीबीए 2019-20 सीजन को 18 राउंड के बाद जनवरी में रोक दिया गया था और चीन के राष्ट्रीय खिलाड़ियों को फरवरी में होने वाले ओलम्पिक क्वालीफिकेशन के लिए तैयारी करने का समय दिया गया था.

basketball
basketball
author img

By

Published : Jun 10, 2020, 11:13 PM IST

बीजिंग: चीन बास्केटबॉल संघ ने कहा कि उसने चीनी महिला बास्केटबॉल संघ (WCBA) के 2019-20 के बाकी बचे सीजन को रद कर दिया है. एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, 18 राउंड के बाद अंतिम स्टैंडिंग की पुष्टि कर दी गई है और इसी कारण बीजिंग विजेता बना है. डोंगगुआन दूसरे तथा जियांसू तीसरे स्थान पर हैं.

basketball
बॉस्केटबॉल
चीन बास्केटबाल की संस्था ने बताया कि ये फैसला काफी सोच विचार कर लिया गया है.डब्ल्यूसीबीए 2019-20 सीजन को 18 राउंड के बाद जनवरी में रोक दिया गया था और चीन के राष्ट्रीय खिलाड़ियों को फरवरी में होने वाले ओलम्पिक क्वालीफिकेशन के लिए तैयारी करने का समय दिया गया था. लेकिन लीग कोविड-19 के कारण दोबारा शुरू नहीं हो पाई.चीन में इस महामारी के बाद लोगों को लीग की शुरुआत की उम्मीद जगी थी, क्योंकि 20 जून से पुरुषों की लीग भी शुरू हो रही, लेकिन संस्था ने महिला लीग को रद्द करने का फैसला किया.

इसी तरह से कई खेलों में संस्थाओं ने ये फैसले लिए है कि सीजन के बीच में खेल को रद कर दिया गया है.

वहीं कई खेलों की फैंचाइजी लीग्स को भी एसोसिएशन द्वारा रद कर दिया गया था. जिस पर अब दोबारा से विचार किया जा रहा है.

अब देखना ये होगा कि ये कोरोना वायरस की महामारी और कितने खेलों को बीच में रोकती है और कौन इससे पार पाता है.

बता दें कि कोरोनावायरस महामारी के चलते खेलों को काफी नुकसान हुआ है जिसमें डब्ल्यूसीबीए का नाम भी जुड़ गया है. इसके अलावा टेनिस के ग्रैंडस्लैम से लेकर फुटबॉल लीग्स के सीजन तक सब पर फर्क पड़ा है.

बीजिंग: चीन बास्केटबॉल संघ ने कहा कि उसने चीनी महिला बास्केटबॉल संघ (WCBA) के 2019-20 के बाकी बचे सीजन को रद कर दिया है. एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, 18 राउंड के बाद अंतिम स्टैंडिंग की पुष्टि कर दी गई है और इसी कारण बीजिंग विजेता बना है. डोंगगुआन दूसरे तथा जियांसू तीसरे स्थान पर हैं.

basketball
बॉस्केटबॉल
चीन बास्केटबाल की संस्था ने बताया कि ये फैसला काफी सोच विचार कर लिया गया है.डब्ल्यूसीबीए 2019-20 सीजन को 18 राउंड के बाद जनवरी में रोक दिया गया था और चीन के राष्ट्रीय खिलाड़ियों को फरवरी में होने वाले ओलम्पिक क्वालीफिकेशन के लिए तैयारी करने का समय दिया गया था. लेकिन लीग कोविड-19 के कारण दोबारा शुरू नहीं हो पाई.चीन में इस महामारी के बाद लोगों को लीग की शुरुआत की उम्मीद जगी थी, क्योंकि 20 जून से पुरुषों की लीग भी शुरू हो रही, लेकिन संस्था ने महिला लीग को रद्द करने का फैसला किया.

इसी तरह से कई खेलों में संस्थाओं ने ये फैसले लिए है कि सीजन के बीच में खेल को रद कर दिया गया है.

वहीं कई खेलों की फैंचाइजी लीग्स को भी एसोसिएशन द्वारा रद कर दिया गया था. जिस पर अब दोबारा से विचार किया जा रहा है.

अब देखना ये होगा कि ये कोरोना वायरस की महामारी और कितने खेलों को बीच में रोकती है और कौन इससे पार पाता है.

बता दें कि कोरोनावायरस महामारी के चलते खेलों को काफी नुकसान हुआ है जिसमें डब्ल्यूसीबीए का नाम भी जुड़ गया है. इसके अलावा टेनिस के ग्रैंडस्लैम से लेकर फुटबॉल लीग्स के सीजन तक सब पर फर्क पड़ा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.