ETV Bharat / sports

Wales vs France : वेल्स के लिए सम्मान की लड़ाई - Hockey World Cup 2023 News

वेल्स (Wales) के कप्तान लुइस प्रॉसर अभी तक अपनी टीम को जीत का स्वाद नहीं चखा पाए हैं. उनके पास 117 मैच खेलने का अनुभव है जिसमें उन्होंन टीम का 57 बार जीत दिलाई है. उन्होंने अब तक कुल पांच गोल किये हैं.

हॉकी विश्व कप वेल्स बनाम फ्रांस मैच
हॉकी विश्व कप
author img

By

Published : Jan 26, 2023, 11:45 AM IST

भुवनेश्वर : हॉकी विश्व कप के 36वें मैच में वेल्स और फ्रांस की टीमें भिड़ेंगी. दोनों का मुकाबला राउरकेला के बिरसा मुंडा स्टेडियम में होगा. फ्रांस के कप्ता विक्टर शार्लेट टीम को जीताने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे. शार्लेट के पास 144 मैच खेलने का अनुभव है, जिसमें उनको 79 में जीत मिली है. 29 साल के विक्टर ने 84 गोल किये हैं.

वेल्स बनाम फ्रांस हेड टू हेड
दोनों टीमों के बीच अभी तक 39 मुकाबले हुए हैं जिसमें वेल्स की टीम ने 14 मैच जीते हैं. वहीं फ्रांस ने 18 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. वहीं 7 मैच ड्रॉ रहे हैं. वेल्स पहली बार विश्व कप खेल रहा है. दोनों के बीच विश्व कप में ये पहली भिड़ंत होगी. फ्रांस की टीम को विश्व कप में खेले गए चार मुकाबलों में से एक में ही जीत नसीब हुई है जबकि दो में हार का सामना करना पड़ा है. उसका एक मैच ड्रॉ रहा है. वहीं वेल्स ने तीन मुकाबले विश्व कप में अभी तक खेले हैं और तीनों में उसे हार का सामना करना पड़ा.

फ्रांस की टीम
आर्थर थिफ़्री, माटेओ डेसगौइलन, पीटर वैन स्ट्रैटन, स्टैनिस्लास ब्रानिकी, गैसपार्ड ज़ेवियर, साइमन मार्टिन-ब्रिसैक, ब्लेज़ रोगो, विक्टर लॉकवुड, चार्ल्स मैसन, गैसपार्ड बॉमगार्टन, फ़्राँस्वा गोएट, नोए जौइन, जीन-बैप्टिस्ट फोर्गेस, एलियट कर्टी, एटिएन टाइनेवेज, विक्टर शार्लेट (कप्तान), ब्रीयूक डेलेमाज्योर, एडगर रेनॉड
वैकल्पिक खिलाड़ी: कोरेंटिन सेलियर, टिमोथी क्लेमेंटकोच: फ्रेड सोएज.

इसे भी पढ़ें- South Africa vs Malaysia : विश्व कप में दूसरी बार होगी टक्कर

वेल्स की टीम
टोबी रेनॉल्ड्स-कोटरिल, राइस पायने, गैरेथ फर्लांग, डैनियल क्यारीकाइड्स, हाइवेल जोन्स, इयान वॉल, स्टीव केली, लुईस प्रॉसर (कप्तान), डेल हचिंसन, जैकब ड्रेपर, गैरेथ ग्रिफिथ्स, राइस ब्रैडशॉ, रूपर्ट शिपरली (कप्तान), फ्रेड न्यूबोल्ड, बेन फ्रांसिस, ल्यूक हॉकर (कप्तान), जेम्स कार्सन, जैक प्रिचर्ड.
वैकल्पिक खिलाड़ी: रोड्री फर्लांग, जूलियन मॉर्गनकोच: डेनियल न्यूकोम्बे.

भुवनेश्वर : हॉकी विश्व कप के 36वें मैच में वेल्स और फ्रांस की टीमें भिड़ेंगी. दोनों का मुकाबला राउरकेला के बिरसा मुंडा स्टेडियम में होगा. फ्रांस के कप्ता विक्टर शार्लेट टीम को जीताने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे. शार्लेट के पास 144 मैच खेलने का अनुभव है, जिसमें उनको 79 में जीत मिली है. 29 साल के विक्टर ने 84 गोल किये हैं.

वेल्स बनाम फ्रांस हेड टू हेड
दोनों टीमों के बीच अभी तक 39 मुकाबले हुए हैं जिसमें वेल्स की टीम ने 14 मैच जीते हैं. वहीं फ्रांस ने 18 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. वहीं 7 मैच ड्रॉ रहे हैं. वेल्स पहली बार विश्व कप खेल रहा है. दोनों के बीच विश्व कप में ये पहली भिड़ंत होगी. फ्रांस की टीम को विश्व कप में खेले गए चार मुकाबलों में से एक में ही जीत नसीब हुई है जबकि दो में हार का सामना करना पड़ा है. उसका एक मैच ड्रॉ रहा है. वहीं वेल्स ने तीन मुकाबले विश्व कप में अभी तक खेले हैं और तीनों में उसे हार का सामना करना पड़ा.

फ्रांस की टीम
आर्थर थिफ़्री, माटेओ डेसगौइलन, पीटर वैन स्ट्रैटन, स्टैनिस्लास ब्रानिकी, गैसपार्ड ज़ेवियर, साइमन मार्टिन-ब्रिसैक, ब्लेज़ रोगो, विक्टर लॉकवुड, चार्ल्स मैसन, गैसपार्ड बॉमगार्टन, फ़्राँस्वा गोएट, नोए जौइन, जीन-बैप्टिस्ट फोर्गेस, एलियट कर्टी, एटिएन टाइनेवेज, विक्टर शार्लेट (कप्तान), ब्रीयूक डेलेमाज्योर, एडगर रेनॉड
वैकल्पिक खिलाड़ी: कोरेंटिन सेलियर, टिमोथी क्लेमेंटकोच: फ्रेड सोएज.

इसे भी पढ़ें- South Africa vs Malaysia : विश्व कप में दूसरी बार होगी टक्कर

वेल्स की टीम
टोबी रेनॉल्ड्स-कोटरिल, राइस पायने, गैरेथ फर्लांग, डैनियल क्यारीकाइड्स, हाइवेल जोन्स, इयान वॉल, स्टीव केली, लुईस प्रॉसर (कप्तान), डेल हचिंसन, जैकब ड्रेपर, गैरेथ ग्रिफिथ्स, राइस ब्रैडशॉ, रूपर्ट शिपरली (कप्तान), फ्रेड न्यूबोल्ड, बेन फ्रांसिस, ल्यूक हॉकर (कप्तान), जेम्स कार्सन, जैक प्रिचर्ड.
वैकल्पिक खिलाड़ी: रोड्री फर्लांग, जूलियन मॉर्गनकोच: डेनियल न्यूकोम्बे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.