शमकीर: विश्वनाथन आनंद ने शमकीर शतरंज टूर्नामेंट के नौवें और अंतिम दौर में बुल्गारिया के वेस्लिन टोपालोव से ड्रॉ खेला.
आनंद ने टूर्नामेंट का अंत संभावित नौ में से 4.5 अंक जुटाकर किया, जिससे वह संयुक्त चौथे स्थान पर रहे.
कार्लसन ने जीता खिताब
गत विश्व चैंपियन नार्वे के मैग्नस कार्लसन ने अंतिम दौर में रूस के एलेक्सांद्र ग्रिस्चुक को हराया. गौरतलब है कि एक दौर शेष रहते ही कार्लसन ने खिताब पर कब्जा जमा लिया था.