ETV Bharat / sports

खेल जगत ने टीचर्स डे के मौके पर अपने गुरुओं को किया याद, देखिए TWEETS

भारत में 5 सितबंर को हर साल टीचर्स डे मनाया जाता है. एक खिलाड़ी के करियर में टीचर्स की भूमिका काफी अहम होती है. टीचर्स डे के मौके पर भारत के कई खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया के जरिए अपने टीचर्स, कोच आदि को टीचर्स डे की शुभकामनाएं दी.

Teachers' Day 2020, kohli and sachin
Teachers' Day 2020
author img

By

Published : Sep 5, 2020, 4:17 PM IST

हैदराबाद : भारतीय खेल जगत ने शनिवार को टीचर्स डे के मौके पर सोशल मीडिया के माध्यम से अपने टीचर्स, कोच आदि को शुभकामनाएं दी. सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट के जरिए टीचर्स को हमेशा प्रेरणा देने वाला बताया है.

Sachin
सचिन तेंदुलकर का ट्वीट

सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करके लिखा, कोविड-19 की वजह से स्कूल बंद हो चुके हैं लेकिन फिर भी टीचर्स ऑनलाइन क्लासेज ले रहे हैं. बेहतर इंसानों बनने में हमें आकार देने और हमें प्रगति करने में मदद करने के लिए हमेशा आभारी रहेंगे. अपने गुरु और कोच रमाकांत आचरेकर, अपने पिता और अपने भाई अजित को अपनी जिंदगी का शिक्षक बताया.

Kohli
विराट कोहली का ट्वीट

हर दूसरे खेल की तरह, क्रिकेट में कोच और मेंटर्स की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने लगातार समर्थन देने के लिए अपने शिक्षकों और कोचों को धन्यवाद दिया. कोहली ने लिखा, "उन सभी शिक्षकों और कोचों को शिक्षक दिवस मुबारक हो जो हमें प्रोत्साहित करते हैं और हमारा समर्थन करते हैं."

Dhawan
शिखर धवन का ट्वीट
  • Happy Teachers Day to all my teachers from my childhood . My parents , schooling, college, professional,sports coaches,,social, day to day life.
    Thanks a lots of. pic.twitter.com/UBt7Jv61tm

    — Dutee Chand (@DuteeChand) September 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन और मयंक अग्रवाल जैसे अन्य खिलाड़ियों ने भी अपने शिक्षकों को शुभकामनाएं दी. धवन ने अपने बचपन के कोच मदन शर्मा के साथ एक पोस्ट साझा की और अपनी सफलता के लिए उन्हें श्रेय दिया.

Sehwag
वीरेंद्र सहवाग का ट्वीट

पूर्व क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग ने टीचर्स डे 2020 के मौके पर टीचर्स को समर्पित चार लाइन ट्विटर पर शेयर की. भारतीय महिला धावक दुती चंद ने वीडियो के जरिए कोच को याद किया.

Susheel kumar
सुशील कुमार का ट्वीट

पहलवान सुशील कुमार ने अपने कोच सतपाल महाबली के साथ फोटो शेयर किया और श्लोक के माध्यम से उन्हें टीचर्स डे के मौके पर बधाई दी.

हैदराबाद : भारतीय खेल जगत ने शनिवार को टीचर्स डे के मौके पर सोशल मीडिया के माध्यम से अपने टीचर्स, कोच आदि को शुभकामनाएं दी. सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट के जरिए टीचर्स को हमेशा प्रेरणा देने वाला बताया है.

Sachin
सचिन तेंदुलकर का ट्वीट

सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करके लिखा, कोविड-19 की वजह से स्कूल बंद हो चुके हैं लेकिन फिर भी टीचर्स ऑनलाइन क्लासेज ले रहे हैं. बेहतर इंसानों बनने में हमें आकार देने और हमें प्रगति करने में मदद करने के लिए हमेशा आभारी रहेंगे. अपने गुरु और कोच रमाकांत आचरेकर, अपने पिता और अपने भाई अजित को अपनी जिंदगी का शिक्षक बताया.

Kohli
विराट कोहली का ट्वीट

हर दूसरे खेल की तरह, क्रिकेट में कोच और मेंटर्स की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने लगातार समर्थन देने के लिए अपने शिक्षकों और कोचों को धन्यवाद दिया. कोहली ने लिखा, "उन सभी शिक्षकों और कोचों को शिक्षक दिवस मुबारक हो जो हमें प्रोत्साहित करते हैं और हमारा समर्थन करते हैं."

Dhawan
शिखर धवन का ट्वीट
  • Happy Teachers Day to all my teachers from my childhood . My parents , schooling, college, professional,sports coaches,,social, day to day life.
    Thanks a lots of. pic.twitter.com/UBt7Jv61tm

    — Dutee Chand (@DuteeChand) September 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन और मयंक अग्रवाल जैसे अन्य खिलाड़ियों ने भी अपने शिक्षकों को शुभकामनाएं दी. धवन ने अपने बचपन के कोच मदन शर्मा के साथ एक पोस्ट साझा की और अपनी सफलता के लिए उन्हें श्रेय दिया.

Sehwag
वीरेंद्र सहवाग का ट्वीट

पूर्व क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग ने टीचर्स डे 2020 के मौके पर टीचर्स को समर्पित चार लाइन ट्विटर पर शेयर की. भारतीय महिला धावक दुती चंद ने वीडियो के जरिए कोच को याद किया.

Susheel kumar
सुशील कुमार का ट्वीट

पहलवान सुशील कुमार ने अपने कोच सतपाल महाबली के साथ फोटो शेयर किया और श्लोक के माध्यम से उन्हें टीचर्स डे के मौके पर बधाई दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.