ETV Bharat / sports

कोरोना से उबरी विनेश फोगाट, टेस्ट में दो बार नेगेटिव - विनेश फोगाट

भारत की शीर्ष महिला पहलवान विनेश फोगाट ने कहा, 'मेरा कल (मंगलवार को) दूसरा कोविड-19 परीक्षण हुआ और मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मेरा नतीजा नेगेटिव आया है.'

Vinesh Phogat
Vinesh Phogat
author img

By

Published : Sep 2, 2020, 5:20 PM IST

नई दिल्ली: भारत की शीर्ष महिला पहलवान विनेश फोगाट कोरोनावायरस से उबर गई हैं. उनका दो बार केविड टेस्ट निगेटिव आया है. हालांकि एहतियात के तौर पर वे आइसोलेशन में ही रहेगी.

चौबीस साल की विनेश 'खेल रत्न' पुरस्कार नहीं ले पाई थी क्योंकि 29 अगस्त को होने वाले ऑनलाइन राष्ट्रीय खेल पुरस्कार समारोह से पहले वह पॉजिटिव पाई गई थी.

Vinesh Phogat
विनेश फोगाट

विनेश ने ट्वीट किया, ''मेरा कल (मंगलवार को) दूसरा कोविड-19 परीक्षण हुआ और मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मेरा नतीजा नेगेटिव आया है.'

टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली एकमात्र भारतीय महिला पहलवान विनेश ने कहा कि वह कुछ और समय के लिए पृथकवास में रहने को प्राथमिकता देंगी.

  • I underwent a second COVID-19 test yesterday and am happy to report that I have received a negative result. While this is great news, I will be remaining in isolation as a precautionary measure. A big thank you to everyone for your prayers 😊🙏

    — Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) September 1, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा, ''यह शानदार खबर है लेकिन एहतियाती तौर पर मैं पृथकवास में रहूंगी. प्रार्थनाओं के लिए सभी को धन्यवाद."

विनेश के निजी कोच वोलेर एकोस अब भी बेल्जियम में हैं और वह ओम प्रकाश दाहिया के साथ ट्रेनिंग कर रही थी. दाहिया भी पॉजिटिव पाए गए हैं और संभवत: ट्रेनिंग के दौरान संक्रमित हुए.

Vinesh Phogat
विनेश फोगाट

ओम प्रकाश को द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए चुना गया था और वह भी 29 अगस्त को यह सम्मान हासिल नहीं कर सके थे.

भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) को लखनऊ में होने वाले महिलाओं के राष्ट्रीय ट्रेनिंग शिविर को कोरोना वायरस महामारी के कारण स्थगित करने को बाध्य होना पड़ा था. शिविर एक सितंबर से शुरू होना था. पुरुष शिविर हालांकि सोनीपत में तय समय से शुरू हुआ.

नई दिल्ली: भारत की शीर्ष महिला पहलवान विनेश फोगाट कोरोनावायरस से उबर गई हैं. उनका दो बार केविड टेस्ट निगेटिव आया है. हालांकि एहतियात के तौर पर वे आइसोलेशन में ही रहेगी.

चौबीस साल की विनेश 'खेल रत्न' पुरस्कार नहीं ले पाई थी क्योंकि 29 अगस्त को होने वाले ऑनलाइन राष्ट्रीय खेल पुरस्कार समारोह से पहले वह पॉजिटिव पाई गई थी.

Vinesh Phogat
विनेश फोगाट

विनेश ने ट्वीट किया, ''मेरा कल (मंगलवार को) दूसरा कोविड-19 परीक्षण हुआ और मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मेरा नतीजा नेगेटिव आया है.'

टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली एकमात्र भारतीय महिला पहलवान विनेश ने कहा कि वह कुछ और समय के लिए पृथकवास में रहने को प्राथमिकता देंगी.

  • I underwent a second COVID-19 test yesterday and am happy to report that I have received a negative result. While this is great news, I will be remaining in isolation as a precautionary measure. A big thank you to everyone for your prayers 😊🙏

    — Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) September 1, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा, ''यह शानदार खबर है लेकिन एहतियाती तौर पर मैं पृथकवास में रहूंगी. प्रार्थनाओं के लिए सभी को धन्यवाद."

विनेश के निजी कोच वोलेर एकोस अब भी बेल्जियम में हैं और वह ओम प्रकाश दाहिया के साथ ट्रेनिंग कर रही थी. दाहिया भी पॉजिटिव पाए गए हैं और संभवत: ट्रेनिंग के दौरान संक्रमित हुए.

Vinesh Phogat
विनेश फोगाट

ओम प्रकाश को द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए चुना गया था और वह भी 29 अगस्त को यह सम्मान हासिल नहीं कर सके थे.

भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) को लखनऊ में होने वाले महिलाओं के राष्ट्रीय ट्रेनिंग शिविर को कोरोना वायरस महामारी के कारण स्थगित करने को बाध्य होना पड़ा था. शिविर एक सितंबर से शुरू होना था. पुरुष शिविर हालांकि सोनीपत में तय समय से शुरू हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.