ETV Bharat / sports

विकास, मनीष समेत छह भारतीय पुरूष मुक्केबाज फाइनल में

अमेरिका में पेशेवर मुक्केबाजी खेलकर आए विकास ने कजाखस्तान के अबलाइखान जुसुपोव को हराया जबकि मनीष ने फ्रांस के लूनेस हमराउइ को मात दी. दोनों ने अपने मुकाबले 3 - 2 से जीते.

Vikas, Manish among six Indian male boxers in final of Boxam International
Vikas, Manish among six Indian male boxers in final of Boxam International
author img

By

Published : Mar 6, 2021, 4:59 PM IST

नई दिल्ली : विश्व चैम्पियनशिप पदक विजेता मनीष कौशिक (63 किलो) और विकास कृष्णन (69 किलो) स्पेन के कास्टेलोन में चल रहे 35वें बाक्सेज अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गए.

अमेरिका में पेशेवर मुक्केबाजी खेलकर आए विकास ने कजाखस्तान के अबलाइखान जुसुपोव को हराया जबकि मनीष ने फ्रांस के लूनेस हमराउइ को मात दी. दोनों ने अपने मुकाबले 3 - 2 से जीते.

ये भी पढ़े : मैरीकॉम सेमीफाइनल में हारीं, कांस्य पदक से संतोष

राष्ट्रमंडल खेलों के कांस्य पदक विजेता मोहम्मद हुसमुद्दीन (57 किलो) भी पनामा के ओरलैंडो मार्तिनेज को 4 - 1 से हराकर फाइनल में पहुंच गए.

सुमित सांगवान (81 किलो) ने फ्रांस के रफेल मोनी को 5 - 0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई जबकि सतीश कुमार (+ 91 किलो) ने लिथुआनिया के जोनास जेजेविसियस को 4 - 1 से हराया.

एशियाई रजत पदक विजेता आशीष कुमार ने 75 किलो में रोमानिया के दुमित्रु विकोल को 4 - 1 से मात दी.

ये भी पढ़े : हमें खिलाड़ियों की मेहनत और उससे हासिल सफलता का जश्न मनाना होगा : रिजिजू

महिला वर्ग में सिमरनजीत कौर (60 किलो), पूजा रानी 75 किलो) और जास्मीन (57 किलो) फाइनल में पहुंच गई. वहीं छह बार की विश्व चैम्पियन एम सी मैरीकॉम (51 किलो) कांस्य पदक ही जीत सकी

नई दिल्ली : विश्व चैम्पियनशिप पदक विजेता मनीष कौशिक (63 किलो) और विकास कृष्णन (69 किलो) स्पेन के कास्टेलोन में चल रहे 35वें बाक्सेज अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गए.

अमेरिका में पेशेवर मुक्केबाजी खेलकर आए विकास ने कजाखस्तान के अबलाइखान जुसुपोव को हराया जबकि मनीष ने फ्रांस के लूनेस हमराउइ को मात दी. दोनों ने अपने मुकाबले 3 - 2 से जीते.

ये भी पढ़े : मैरीकॉम सेमीफाइनल में हारीं, कांस्य पदक से संतोष

राष्ट्रमंडल खेलों के कांस्य पदक विजेता मोहम्मद हुसमुद्दीन (57 किलो) भी पनामा के ओरलैंडो मार्तिनेज को 4 - 1 से हराकर फाइनल में पहुंच गए.

सुमित सांगवान (81 किलो) ने फ्रांस के रफेल मोनी को 5 - 0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई जबकि सतीश कुमार (+ 91 किलो) ने लिथुआनिया के जोनास जेजेविसियस को 4 - 1 से हराया.

एशियाई रजत पदक विजेता आशीष कुमार ने 75 किलो में रोमानिया के दुमित्रु विकोल को 4 - 1 से मात दी.

ये भी पढ़े : हमें खिलाड़ियों की मेहनत और उससे हासिल सफलता का जश्न मनाना होगा : रिजिजू

महिला वर्ग में सिमरनजीत कौर (60 किलो), पूजा रानी 75 किलो) और जास्मीन (57 किलो) फाइनल में पहुंच गई. वहीं छह बार की विश्व चैम्पियन एम सी मैरीकॉम (51 किलो) कांस्य पदक ही जीत सकी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.