ETV Bharat / sports

Formula 1 : मेक्सिकन जीपी में पोल पोजिशन पर रहे वरस्टेपन

मेक्सिकन जीपी के क्वालीफाइंग रेस में रेड बुल के चालक मार्क वरस्टेपन ने पोल पोजिशन हासिल किया. ये उनका दूसरा पोल पोजिशन है.

Verstepen
author img

By

Published : Oct 27, 2019, 3:17 PM IST

मेक्सिको सिटी: रेड बुल के मार्क वरस्टेपन मेक्सिकन ग्रैंड प्रिक्स (जीपी) के क्वालीफाइंग में पोल पोजिशन पर रहे. फरारी के चालक चार्ल्स लेरेक और सिबेस्टियन वेटल दूसरे और तीसरे पायदान पर रहे.

मर्सिडीज के स्टार चालक ब्रिटेन के लुइस हैमिल्टन रविवार को होने वाली रेस की शुरुआत चौथे पायदान से करेंगे.

वीडियो

वरस्टेपन के रेड बुल साथी एलेक्स एल्बोन पांचवें पायदान पर रहे, जबकि वाल्टेरी बोटास (मर्सिडीज) ने पांचवां पायदान हासिल किया.

मैक्लेरन के चालक कार्लोस सेन्ज और लांडो नोरिस ग्रीड पर चौथी पंक्ति से शुरुआत करेंगे.

सिन्ज के लिए ये लगातार पांचवां मौका होगा जब वो शीर्ष-7 में रहकर शुरुआत करेंगे.

चार्ल्स लेरेक और सिबेस्टियन वेटल
चार्ल्स लेरेक और सिबेस्टियन वेटल

टॉप-10 में टोरो रोसो के डेनिल क्याट और पिएरे गैस्ले शामिल हैं. बोटा को रेस के दौरान क्रैश का सामना करना पड़ा, लेकिन अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि उसके कारण उन्हें कितना नुकसान पहुंचा है.

मेक्सिको सिटी: रेड बुल के मार्क वरस्टेपन मेक्सिकन ग्रैंड प्रिक्स (जीपी) के क्वालीफाइंग में पोल पोजिशन पर रहे. फरारी के चालक चार्ल्स लेरेक और सिबेस्टियन वेटल दूसरे और तीसरे पायदान पर रहे.

मर्सिडीज के स्टार चालक ब्रिटेन के लुइस हैमिल्टन रविवार को होने वाली रेस की शुरुआत चौथे पायदान से करेंगे.

वीडियो

वरस्टेपन के रेड बुल साथी एलेक्स एल्बोन पांचवें पायदान पर रहे, जबकि वाल्टेरी बोटास (मर्सिडीज) ने पांचवां पायदान हासिल किया.

मैक्लेरन के चालक कार्लोस सेन्ज और लांडो नोरिस ग्रीड पर चौथी पंक्ति से शुरुआत करेंगे.

सिन्ज के लिए ये लगातार पांचवां मौका होगा जब वो शीर्ष-7 में रहकर शुरुआत करेंगे.

चार्ल्स लेरेक और सिबेस्टियन वेटल
चार्ल्स लेरेक और सिबेस्टियन वेटल

टॉप-10 में टोरो रोसो के डेनिल क्याट और पिएरे गैस्ले शामिल हैं. बोटा को रेस के दौरान क्रैश का सामना करना पड़ा, लेकिन अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि उसके कारण उन्हें कितना नुकसान पहुंचा है.

Intro:Body:

Formula 1 : मेक्सिकन जीपी में पोल पोजिशन पर रहे वरस्टेपन



 





 मेक्सिकन जीपी के क्वालीफाइंग रेस में रेड बुल के चालक मार्क वरस्टेपन ने पोल पोजिशन हासिल किया. ये उनका दूसरा पोल पोजिशन है.



मेक्सिको सिटी: रेड बुल के मार्क वरस्टेपन मेक्सिकन ग्रैंड प्रिक्स (जीपी) के क्वालीफाइंग में पोल पोजिशन पर रहे. फरारी के चालक चार्ल्स लेरेक और सिबेस्टियन वेटल दूसरे और तीसरे पायदान पर रहे.



मर्सिडीज के स्टार चालक ब्रिटेन के लुइस हैमिल्टन रविवार को होने वाली रेस की शुरुआत चौथे पायदान से करेंगे.



वरस्टेपन के रेड बुल साथी एलेक्स एल्बोन पांचवें पायदान पर रहे, जबकि वाल्टेरी बोटास (मर्सिडीज) ने पांचवां पायदान हासिल किया.



मैक्लेरन के चालक कार्लोस सेन्ज और लांडो नोरिस ग्रीड पर चौथी पंक्ति से शुरुआत करेंगे.



सिन्ज के लिए ये लगातार पांचवां मौका होगा जब वो शीर्ष-7 में रहकर शुरुआत करेंगे.



टॉप-10 में टोरो रोसो के डेनिल क्याट और पिएरे गैस्ले शामिल हैं. बोटा को रेस के दौरान क्रैश का सामना करना पड़ा, लेकिन अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि उसके कारण उन्हें कितना नुकसान पहुंचा है.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.