ETV Bharat / sports

एफ1 ऑस्ट्रियन ग्रां प्री में पहले स्थान पर रहे मैक्स वस्टापेन - फॉर्मूला 1

मैक्स वस्टापेन के मुख्य प्रतिद्वंद्वी हेमिल्टन दूसरे स्थान पर चल रहे थे लेकिन उनकी मर्सिडीज क्षतिग्रस्त होने के कारण वह चौथे स्थान पर खिसक गए.

Verstappen in dominant F1 Austrian GP win
Verstappen in dominant F1 Austrian GP win
author img

By

Published : Jul 6, 2021, 12:59 PM IST

स्पिएलबर्ग: रेड बुल के मैक्स वस्टापेन (Max Verstappen) ने ऑस्ट्रियाई ग्रां प्री में जीत के साथ ही 2021 फॉर्मूला वन विश्व चैंपियनशिप पर मजबूत पकड़ बनाई जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी लुइस हैमिल्टन क्षतिग्रस्त कार से संघर्ष करने के बाद चौथे स्थान पर रहे. चैंपियनशिप में हेमिल्टन पर 32 अंकों की बढ़त लेने वाले मैक्स वस्टापेन ने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो ये अद्धभुत था. ड्राइव करने में काफी आनंद आया. मैं इससे थोड़ा चकित हूं. मुझे उम्मीद नहीं थी ऐसा होगा."

वस्टापेन के मुख्य प्रतिद्वंद्वी हेमिल्टन दूसरे स्थान पर चल रहे थे लेकिन उनकी मर्सिडीज क्षतिग्रस्त होने के कारण वह चौथे स्थान पर खिसक गए.

हेमिल्टन के टीम के साथी वालटेरी बोतास दूसरे तथा लैंडो नूरिस के मैकलेरेन तीसरे स्थान पर रहे.

ये भी पढ़ें- Tokyo Olympics : एमसी मैरीकॉम और मनप्रीत सिंह बनेंगे भारतीय ध्वज वाहक

वस्टापेन सीजन की पांचवीं जीत के साथ 182 अंक लेकर पहले और हेम्लिटन 150 अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं.

कंस्ट्रक्टर्स स्टैंडिंग में रेड बुल 286 अंकों के साथ पहले, मर्सिडीज 242 अंकों के साथ दूसरे और मैकलेरेन 141 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है.

2021 F1 सीजन का 10वां राउंड ब्रिटिश ग्रां प्री है जो 18 जुलाई को सिल्वरस्टोन में होगा.

स्पिएलबर्ग: रेड बुल के मैक्स वस्टापेन (Max Verstappen) ने ऑस्ट्रियाई ग्रां प्री में जीत के साथ ही 2021 फॉर्मूला वन विश्व चैंपियनशिप पर मजबूत पकड़ बनाई जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी लुइस हैमिल्टन क्षतिग्रस्त कार से संघर्ष करने के बाद चौथे स्थान पर रहे. चैंपियनशिप में हेमिल्टन पर 32 अंकों की बढ़त लेने वाले मैक्स वस्टापेन ने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो ये अद्धभुत था. ड्राइव करने में काफी आनंद आया. मैं इससे थोड़ा चकित हूं. मुझे उम्मीद नहीं थी ऐसा होगा."

वस्टापेन के मुख्य प्रतिद्वंद्वी हेमिल्टन दूसरे स्थान पर चल रहे थे लेकिन उनकी मर्सिडीज क्षतिग्रस्त होने के कारण वह चौथे स्थान पर खिसक गए.

हेमिल्टन के टीम के साथी वालटेरी बोतास दूसरे तथा लैंडो नूरिस के मैकलेरेन तीसरे स्थान पर रहे.

ये भी पढ़ें- Tokyo Olympics : एमसी मैरीकॉम और मनप्रीत सिंह बनेंगे भारतीय ध्वज वाहक

वस्टापेन सीजन की पांचवीं जीत के साथ 182 अंक लेकर पहले और हेम्लिटन 150 अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं.

कंस्ट्रक्टर्स स्टैंडिंग में रेड बुल 286 अंकों के साथ पहले, मर्सिडीज 242 अंकों के साथ दूसरे और मैकलेरेन 141 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है.

2021 F1 सीजन का 10वां राउंड ब्रिटिश ग्रां प्री है जो 18 जुलाई को सिल्वरस्टोन में होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.