सुजुका (जापान): फिनलैंड के चालक वालटेरी बोटास ने रविवार को यहां सुजुका रेसिंग ट्रैक पर आयोजित जापान ग्रां पी रेस जीत ली. मर्सिडीज टीम के चालक की इस सफलता के कारण उनकी टीम ने लगातार छठे साल कंस्ट्रक्टर्स खिताब जीता.
फेरारी टीम के चालक सबास्टियन विटेल दूसरे स्थान पर रहे. चैंपियनशिप लीडर और बोटास की टीम के साथी लेविस हेमिल्टन ने भी पोडियम फिनिश किया.
हेमिल्टन की इस सफलता के रथ पर सवार मर्सिडीज ने लगातार छठी बार चैंपियनशिप खिताब भी अपने नाम किया और 1999 से 2004 के बीच के अपने रिकॉर्ड की बराबरी की.
हेमिल्टन इस रेस में दूसरा स्थान हासिल कर सकते थे. इसके लिए प्रयास करते हुए उन्होंने अंतिम लैप्स में विटेल को ओवरटेक करने का प्रयास किया लेकिन विटेल अपनी स्थिति बनाए रखने में सफल रहे.
थाईलैंड के एलेक्जेंडर एल्वोन (रेड बुल), स्पेन के कार्लोस सेंज (मैक्लॉरेन) और मोनाको को चार्ल्स लेकलेरेक क्रमश: चौथे, पांचवें और छठे स्थान पर रहे.