जयपुर: प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन के 101वें मैच में सवाई मानसिंह स्टेडियम में यूपी योद्धा ने तमिल थलाइवाज को 42-22 अंकों से हरा दिया. इस जीत के बाद यूपी योद्धा 17 मैचों में 53 अंकों के साथ अंक तालिका में अब चौथे पायदान पर पहुंच गई है. वहीं, तमिल थलाइवाज की एक और हार के साथ वो आखिरी पायदान पर ही बनी हुई है.
प्रो कबड्डी के इतिहास में यूपी योद्धा की तमिल थलाइवाज पर आठ मैचों में ये तीसरी जीत है. इससे पहले इन दोनों टीमों के बीच पिछले दो मैच टाई रहे थे.
![यूपी योद्धा vs तमिल थलाइवाज](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4514715_yod.jpg)
यूपी की इस जीत के हीरो रहे श्रीकांत जाधव (आठ रेड पॉइंट्स) और सुमित (हाई फाइव के साथ पांच अंक). तमिल की ओर से एक बार फिर राहुल चौधरी (पांच रेड पॉइंट्स) का न चलना हार का बड़ा कारण बना.
पहले हाफ की शुरुआत तमिल थलाइवाज ने धमाकेदार अंदाज में की और वो 14-13 से आगे थी. लेकिन दूसरा हाफ पूरी तरह से बदल चुका था. मैच के 28वें मिनट तक यूपी तमिल को दो बार ऑल आउट कर चुकी थी और वो 26-16 के स्कोर के साथ 10 अंकों से आगे थे.
![यूपी योद्धा vs तमिल थलाइवाज](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4514715_tam.jpg)
मैच में सिर्फ छह मिनट का ही खेल बचा था और यूपी 35-18 से आगे थी, इसके बाद उसने 20 अंकों से ये मुकाबला जीत लिया.