पोंटवेद्रा (स्पेन): साजन भानवाला (Sajan Bhanwala) अंडर 23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप (World Wrestling Championship) में कांस्य पदक जीतने वाले भारत के पहले ग्रीको रोमन पहलवान बन गए. उन्होंने यूक्रेन के दमित्रो वेसत्स्की को कांस्य पदक के प्लेऑफ मुकाबले में हराया. यूक्रेन के पहलवान ने शानदार शुरुआत की लेकिन भानवाला ने जबरदस्त वापसी करते हुए जीत दर्ज की. वह प्रतिद्वंद्वी को चित नहीं कर सके लेकिन चार अंक लेने में कामयाब रहे.
उन्होंने दो और अंक बनाये जिसके बाद रक्षात्मक खेल दिखाया. इस बीच यूक्रेन के पहलवान ने फिर बढ़त बना ली. भानवाला ने दो और अंक बनाकर अपने प्रतिद्वंद्वी को फिर दबाव में ला दिया. मुकाबला 10-10 पर छूटा लेकिन भानवाला ने आखिरी अंक बनाए थे तो उन्हें विजयी घोषित किया गया. इससे पहले उन्होंने लिथुआनिया के एस्तिस एल को 3-0 से हराया था लेकिन प्री क्वार्टर फाइनल में मोलदोवा के अलेक्जेंड्रिन गुटु से हार गए. गुटु के फाइनल में पहुंचने पर उन्हें रेपेशॉज के जरिये फिर से पदक जीतने का मौका मिला. उन्होंने रेपेशॉज में कजाखस्तान के रसूल झुनिस को 9-6 से मात दी.
वहीं, पहलवान विकास (Wrestler Vikas) भी 72 किलो वर्ग में कांस्य पदक के लिए खेलेंगे. वह सेमीफाइनल में क्रोएशिया के पावेल पुकलावेक से तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर हार गए थे. अब उनका सामना जॉर्जियोस टी सोटिरिआडिस और जापान के डी कोबायाशी के बीच होने वाले रेपेशॉज मुकाबले के विजेता से होगा.
विकास ने इससे पहले किर्गीस्तान के आदिलखान नूरलानबेकोव और मेजबान टीम के मार्कोस सांचेस सिल्वा को हराया था. पहलवान सुमित (Wrestler Sumit) 60 किलो वर्ग में पदक की दौड़ में लौटे हैं. रेपेशॉज में उनका सामना कजाखस्तान के ओल्जास सुल्तान से होगा. आशु 67 किलो वर्ग में हारकर बाहर हो गए हैं. भारत के छह ग्रीको रोमन पहलवान, दो महिला और एक फ्रीस्टाइल पहलवान के साथ यहां पहुंचे हैं. भारत के अन्य 21 पहलवानों के वीजा स्पेन दूतावास ने खारिज कर दिये थे.
(पीटीआई-भाषा)