ETV Bharat / sports

कर्नाटक: 2 एथलीटों का Tokyo Olympics के लिए हुआ चयन - एथलीट धनलक्ष्मी

कर्नाटक के मंगलौर जिले में स्थित एक कॉलेज के दो एथलीटों का टोक्यो ओलंपिक के लिए चयन हुआ है.

कर्नाटक  मंगलौर  टोक्यो ओलंपिक  mudbidri alwas college  tokyo olympics  two athletes selected for tokyo olympics  एथलीट धनलक्ष्मी  एथलीट शुभा
टोक्यो ओलंपिक के लिए चयन
author img

By

Published : Jul 14, 2021, 5:25 PM IST

मंगलौर/कर्नाटक: मुदबिद्री अलवास कॉलेज के दो एथलीटों का टोक्यो ओलंपिक के लिए चयन किया गया है. जो 23 जुलाई से शुरू हो रहा है. इस बात की जानकारी अलवा एजुकेशन फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. एम मोहन अल्वा ने दी.

बता दें, एथलीट धनलक्ष्मी और शुभा का ओलंपिक के लिए चयन हो गया है. ये दोनों 4x400 मिश्रित रिले में देश की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी. शैक्षणिक वर्ष 2016-17 के लिए मूडबिद्री अलवास शैक्षिक संस्थान से मंगलौर विश्वविद्यालय और अखिल भारतीय इंटर यूनिवर्सिटी कॉलेजों का प्रतिनिधित्व कर रही थीं.

यह भी पढ़ें: पदक तो दूर, ओलंपिक सेमीफाइनल में पहुंचने पर भी इतिहास रच जाएंगे भारतीय तैराक

फाउंडेशन के अध्यक्ष ने बताया, एथलीट धनलक्ष्मी और शुभा साल 2016 से हमारे फाउंडेशन की छात्रा हैं. हमारा शिक्षा फाउंडेशन प्रत्येक एथलीट को एक लाख रुपए देगा.

टोक्यो ओलंपिक 2020 का आयोजन 23 जुलाई से आठ अगस्त तक होगा. महामारी के कारण खेलों के दौरान स्टेडियम में दर्शकों के प्रवेश की अनुमति नहीं है.

मंगलौर/कर्नाटक: मुदबिद्री अलवास कॉलेज के दो एथलीटों का टोक्यो ओलंपिक के लिए चयन किया गया है. जो 23 जुलाई से शुरू हो रहा है. इस बात की जानकारी अलवा एजुकेशन फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. एम मोहन अल्वा ने दी.

बता दें, एथलीट धनलक्ष्मी और शुभा का ओलंपिक के लिए चयन हो गया है. ये दोनों 4x400 मिश्रित रिले में देश की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी. शैक्षणिक वर्ष 2016-17 के लिए मूडबिद्री अलवास शैक्षिक संस्थान से मंगलौर विश्वविद्यालय और अखिल भारतीय इंटर यूनिवर्सिटी कॉलेजों का प्रतिनिधित्व कर रही थीं.

यह भी पढ़ें: पदक तो दूर, ओलंपिक सेमीफाइनल में पहुंचने पर भी इतिहास रच जाएंगे भारतीय तैराक

फाउंडेशन के अध्यक्ष ने बताया, एथलीट धनलक्ष्मी और शुभा साल 2016 से हमारे फाउंडेशन की छात्रा हैं. हमारा शिक्षा फाउंडेशन प्रत्येक एथलीट को एक लाख रुपए देगा.

टोक्यो ओलंपिक 2020 का आयोजन 23 जुलाई से आठ अगस्त तक होगा. महामारी के कारण खेलों के दौरान स्टेडियम में दर्शकों के प्रवेश की अनुमति नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.