ETV Bharat / sports

गोल्फ: त्वेशा मलिक ने जीता दूसरा WPGT खिताब

मिली सरोहा को पछाड़ते हुए त्वेशा मलिक ने महिला पेशेवर गोल्फ टूर-2019 का खिताब जीत लिया है. ये उनका दूसरा डब्ल्यूपीजीटी खिताब है.

त्वेशा मलिक
author img

By

Published : Jun 14, 2019, 7:38 PM IST

बेंगलुरू: त्वेशा मलिक ने महिला पेशेवर गोल्फ टूर-2019 के आठवें चरण का खिताब अपने नाम कर लिया है. त्वेशा ने तीसरे और आखिरी दिन गुरुवार को दो अंडर 70 का स्कोर कर खिताब अपने नाम किया.

उन्होंने दूसरे दिन पहले स्थान पर रहने वाली मिली सरोहा को पछाड़ा. सरोहा ने आखिरी दिन 72 का स्कोर किया.

त्वेशा मलिक
त्वेशा मलिक

त्वेशा और सरोहा के कुल स्कोर में एक अंक का अंतर रहा. त्वेशा ने कुल 213 का स्कोर किया तो वहीं सरोहा ने 214 का.

सरोहा ने दूसरे दिन जिस तरह का प्रदर्शन किया था वो उसे गुरुवार को दोहरा नहीं सकीं. दूसरे दिन तीन बर्डी लगाने वाली सरोहा ने आखिरी दिन सिर्फ एक बर्डी लगाई वो भी 17वें होल पर जबकि वो दूसरे होल पर बोगी खेल बैकफुट पर आ चुकी थीं.

मिली सरोहा
मिली सरोहा

वहीं, त्वेशा ने पांच बर्डी लगाई. त्वेशा ने पहले, छठे, 13वें, 14वें और 17वें होल पर बर्डी लगाई. उन्होंने हालांकि सातवें होल पर एक डबल बोगी लगाई.

Read more: भारतीय पुरुष तीरंदाजी टीम को मिला ओलंपिक कोटा

तीसरे स्थान पर गौरिका बिश्नोई रहीं जिन्होंने तीसरे दिन 71 का स्कोर किया. उनका कुल स्कोर 222 रहा.

बेंगलुरू: त्वेशा मलिक ने महिला पेशेवर गोल्फ टूर-2019 के आठवें चरण का खिताब अपने नाम कर लिया है. त्वेशा ने तीसरे और आखिरी दिन गुरुवार को दो अंडर 70 का स्कोर कर खिताब अपने नाम किया.

उन्होंने दूसरे दिन पहले स्थान पर रहने वाली मिली सरोहा को पछाड़ा. सरोहा ने आखिरी दिन 72 का स्कोर किया.

त्वेशा मलिक
त्वेशा मलिक

त्वेशा और सरोहा के कुल स्कोर में एक अंक का अंतर रहा. त्वेशा ने कुल 213 का स्कोर किया तो वहीं सरोहा ने 214 का.

सरोहा ने दूसरे दिन जिस तरह का प्रदर्शन किया था वो उसे गुरुवार को दोहरा नहीं सकीं. दूसरे दिन तीन बर्डी लगाने वाली सरोहा ने आखिरी दिन सिर्फ एक बर्डी लगाई वो भी 17वें होल पर जबकि वो दूसरे होल पर बोगी खेल बैकफुट पर आ चुकी थीं.

मिली सरोहा
मिली सरोहा

वहीं, त्वेशा ने पांच बर्डी लगाई. त्वेशा ने पहले, छठे, 13वें, 14वें और 17वें होल पर बर्डी लगाई. उन्होंने हालांकि सातवें होल पर एक डबल बोगी लगाई.

Read more: भारतीय पुरुष तीरंदाजी टीम को मिला ओलंपिक कोटा

तीसरे स्थान पर गौरिका बिश्नोई रहीं जिन्होंने तीसरे दिन 71 का स्कोर किया. उनका कुल स्कोर 222 रहा.

Intro:Body:

गोल्फ: त्वेशा मलिक ने जीता दूसरा WPGT खिताब





 



मिली सरोहा को पछाड़ते हुए त्वेशा मलिक ने महिला पेशेवर गोल्फ टूर-2019 का खिताब जीत लिया है. ये उनका दूसरा डब्ल्यूपीजीटी खिताब है.





बेंगलुरू: त्वेशा मलिक ने महिला पेशेवर गोल्फ टूर-2019 के आठवें चरण का खिताब अपने नाम कर लिया है. त्वेशा ने तीसरे और आखिरी दिन गुरुवार को दो अंडर 70 का स्कोर कर खिताब अपने नाम किया.



उन्होंने दूसरे दिन पहले स्थान पर रहने वाली मिली सरोहा को पछाड़ा. सरोहा ने आखिरी दिन 72 का स्कोर किया.



त्वेशा और सरोहा के कुल स्कोर में एक अंक का अंतर रहा. त्वेशा ने कुल 213 का स्कोर किया तो वहीं सरोहा ने 214 का.



सरोहा ने दूसरे दिन जिस तरह का प्रदर्शन किया था वो उसे गुरुवार को दोहरा नहीं सकीं. दूसरे दिन तीन बर्डी लगाने वाली सरोहा ने आखिरी दिन सिर्फ एक बर्डी लगाई वो भी 17वें होल पर जबकि वो दूसरे होल पर बोगी खेल बैकफुट पर आ चुकी थीं.



वहीं, त्वेशा ने पांच बर्डी लगाई. त्वेशा ने पहले, छठे, 13वें, 14वें और 17वें होल पर बर्डी लगाई. उन्होंने हालांकि सातवें होल पर एक डबल बोगी लगाई.



तीसरे स्थान पर गौरिका बिश्नोई रहीं जिन्होंने तीसरे दिन 71 का स्कोर किया. उनका कुल स्कोर 222 रहा.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.