नई दिल्ली: अल्टीमेट खोखो लीग के टीवी प्रसारण पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए भारतीय खो खो महासंघ के अध्यक्ष सुधांशु मित्तल ने बुधवार को कहा कि इससे देश में इस पारंपरिक खेल के प्रति लोगों की रूचि बढ़ेगी.
खोखो लीग का सीधा प्रसारण सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया पर किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Watch: नोजोमी ओकुहारा ने जीता ऑल इंग्लैंड महिला ओपन का खिताब
मित्तल ने कहा, "ये खेल हम सभी ने बचपन में खेला है लेकिन समय के साथ-साथ इसे भुला दिया गया. अब हालांकि ये फिर आगे बढ़ रहा है और युवाओं को इसमें करियर नजर आ रहा है. उम्मीद है कि यह जल्दी ही ओलंपिक खेल बनेगा."
उन्होंने कहा, "इसके टीवी प्रसारण से इसकी लोकप्रियता नई ऊंचाइयों को छुएगी."
हाल ही में अल्टीमेट खोखो ओर भारतीय खोखो महासंघ ने पहली बार देश के खिलाड़ियों के लिए वैज्ञानिक हाई परफॉर्मेंस शिविर का भी आयोजन किया था जो काफी सफल रहा.