विजयवाड़ा : भारतीय टेबल टेनिस महासंघ (टीटीएफआई) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एसएम सुल्तान का कोरोना के कारण शनिवार को यहां के एक अस्पताल में निधन हो गया जहां वह कोरोना के इलाज के लिए भर्ती थे. वह 61 वर्ष के थे. उनके परिवार में पुत्र और पुत्री है. उनकी बेटी के रविवार को ऑस्ट्रेलिया से आने की उम्मीद है.
सुल्तान के परिवार में कोरोना ने कहर ढाया है. 10 दिन पहले उनकी माता का कोरोना के कारण निधन हो गया था. सुल्तान अभी इस सदमे से उबर पाते कि उन्हें, उनकी पत्नी लुबाना मूसावी और बेटे जावेद मूसावी को एक साथ अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. उनकी पत्नी का कल शाम निधन हो गया जबकि उनका बेटा वेंटिलेटर पर हैं और उसकी हालत भी खराब बताई जाती है. टीटीएफआई के अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला और महासचिव एमपी सिंह तथा सलाहकार डीआर चौधरी ने सुल्तान के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है.