लिवीन (फ्रांस): इथोपिया की गुडाफ सेगाय ने विश्व एथलेटिक्स इंडोर टूर गोल्ड मीट में अपने प्रदर्शन में सुधार करते हुए 1500 मीटर दौड़ में नया इंडोर विश्व रिकॉर्ड बना लिया. विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता सेगाय ने महिला वर्ग की 1500 मीटर दौड़ में तीन मिनट और 53.09 सेकेंड के समय के साथ इंडोर विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया.
इससे पहले यह रिकॉर्ड, 2014 में उनकी हमवतन गेंजेबे डिबाबा ने बनायाा था, जिन्होंने तीन मिनट और 55.17 सेकेंड का समय लिया था.
-
Gudaf Tsegay destroys world indoor 1500m record by two seconds at @Meeting_Lievin #WorldIndoorTour pic.twitter.com/vQpEoecLYt
— World Athletics (@WorldAthletics) February 9, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Gudaf Tsegay destroys world indoor 1500m record by two seconds at @Meeting_Lievin #WorldIndoorTour pic.twitter.com/vQpEoecLYt
— World Athletics (@WorldAthletics) February 9, 2021Gudaf Tsegay destroys world indoor 1500m record by two seconds at @Meeting_Lievin #WorldIndoorTour pic.twitter.com/vQpEoecLYt
— World Athletics (@WorldAthletics) February 9, 2021
दिव्यांश ने राष्ट्रीय निशानेबाजी ट्रायल्स में तोड़ा फाइनल्स विश्व रिकॉर्ड
24 साल की सेगाय ने दोहरी यूरोपीय इंडोर चैंपियन लॉरा मुइर और टीम की अपनी साथी मेलिसा कर्टनी ब्रायंट को पछाड़ा. लॉरा ने तीन मिनट और 59.58 सेकेंड के साथ नया ब्रिटिश इंडोर रिकॉर्ड बनाया.
सेगाय ने अपने इस प्रदर्शन पर कहा, "नया इंडोर विश्व रिकॉर्ड कायम करने से मैं बहुत खुश हूं. मैंने इसके लिए कड़ी मेहनत की थी और इंडोर विश्व रिकॉर्ड तोड़ने के लिए खुद का टारगेट किया था."