नई दिल्ली: रोनाल्डो लेतोनजाम के प्रतियोगिता के चौथे स्वर्ण पदक से भारत ने बुधवार को यहां ट्रैक एशिया कप साइकिलिंग प्रतियोगिता के अंतिम दिन तीन पदक जीते और ओवरऑल चैंपियन बना. यहां इंदिरा गांधी इंडोर खेल परिसर में हुई इस प्रतियोगिता में भारत 10 स्वर्ण, आठ रजत और सात कांस्य पदक के साथ शीर्ष पर रहा. मेजबान टीम ने अंतिम दिन दो स्वर्ण और एक रजत पदक जीता.
उज्बेकिस्तान ने चार स्वर्ण और तीन रजत पदक के साथ दूसरा जबकि मलेशिया ने चार स्वर्ण और एक रजत पदक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया. रोनाल्डो ने एक बार फिर जूनियर पुरुष केरिन स्पर्धा में स्वर्ण पदक के साथ सुर्खियां बटोरी. ये रोनाल्डो का प्रतियोगिता का चौथा स्वर्ण है.
जूनियर विश्व चैंपियन टीम के सदस्य रहे रोनाल्डो ने इससे पहले स्प्रिंट, एक किमी टाइम ट्रायल और टीम स्प्रिंट जूनियर स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीते. केरिन स्पर्धा में रोनाल्डो ने कजाखस्तान के आर्लनबेक और एलेक्सांद्र सफारोव को पछाड़ा जिन्होंने क्रमश: रजत और कांस्य पदक जीता.
रोनाल्डो ने चौथा स्वर्ण पदक जीतने के बाद कहा, ‘ये मेरे करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है और प्रत्येक स्पर्धा में मेरे समय में सुधार हुआ, ये सबसे अधिक महत्वपूर्ण है.’ दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी एसो एल्बेन ने भी पुरुष एलीट कीरेन स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता और 2020 ओलंपिक में क्वालीफाई करने के लिए महत्वपूर्ण अंक हासिल किए.
महिला एलीट कीरेन स्पर्धा में देबोराह हारोल्ड और मयूरी ल्यूटे ने निराश किया और ये दोनों शीर्ष छह में जगह बनाने में नाकाम रही. इस स्पर्धा का स्वर्ण मलेशिया की फतेहा ने जीता. भारतीय साइकिलिंग महासंघ के अध्यक्ष ओंकार सिंह ने खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन के लिए बधाई दी.