नई दिल्ली : संजीव राजपूत, राही सरनोबट, मनु भाकर और ऐश्वर्य सिंह तोमर ने बुधवार को राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप (राइफल-पिस्टल) में सफलता हासिल की.
राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में टोक्यो कोटा विजेताओं ने किया शानदार प्रदर्शन - Tokyo QUATA winners performed brilliantly in National Shooting Championship
दिव्यांश पंवार ने पहले दिन पुरुषों की एयर राइफल में खिताब जीता तो सीनियर निशानेबाज राजपूत ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन और राही ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल में जीत दर्ज की.
नई दिल्ली : संजीव राजपूत, राही सरनोबट, मनु भाकर और ऐश्वर्य सिंह तोमर ने बुधवार को राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप (राइफल-पिस्टल) में सफलता हासिल की.
राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में टोक्यो कोटा विजेताओं ने किया शानदार प्रदर्शन
नई दिल्ली : संजीव राजपूत, राही सरनोबट, मनु भाकर और ऐश्वर्य सिंह तोमर ने बुधवार को राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप (राइफल-पिस्टल) में सफलता हासिल की.
इस तरह से टोक्यो ओलंपिक 2020 के कोटा विजेताओं ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा. दिव्यांश पंवार ने पहले दिन पुरुषों की एयर राइफल में खिताब जीता तो सीनियर निशानेबाज राजपूत ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन और राही ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल में जीत दर्ज की.
इन दोनों ने क्वालीफिकेशन में शीर्ष पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई थी. मनु ने भी जूनियर महिला 25 मीटर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीता जबकि ऐश्वर्य तोमर ने पुरुषों के जूनियर थ्री पोजीशन में 455 के स्कोर के साथ पहला स्थान हासिल किया.
Conclusion: