टोक्यो: टोक्यो ओलंपिक और पैरालम्पिक आयोजन समिति ने सोमवार को अगले साल होने वाले पैरालम्पिक खेलों का कार्यक्रम जारी कर दिया है. ये खेल अगले साल 24 अगस्त से 5 सितंबर तक खेले जाएंगे.
इन खेलों में 21 जगहों पर 22 खेलों की 539 स्पर्धाएं होंगी. ओलंपिक खेलों और पैरालंपिक खेलों का आयोजन इसी साल होना था लेकिन कोरोनावायरस के कारण इसे अगले साल तक के लिए टाल दिया गया है.
आयोजकों ने एक बयान में कहा, "टोक्यो 2020, अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति और अंतरराष्ट्रीय पैरालंपिक समिति ने तय किया था कि ये टूर्नामेंट अप्रैल में होगा. टूर्नामेंट की तैयारी के हर पहलू पर जो प्रभाव पड़ा उसे देखते हुए 2021 का हर सत्र उसी तरह से आयोजित किया जाएगा जिस तरह से 2020 में प्लान किया गया था."
पहला पदक पैरालंपिक खेलों की शुरुआत के एक दिन बाद 25 अगस्त को महिला साइकिलिंग में दिया जाएगा. उसी दिन कुल 24 स्पर्धाओं में पदक दिए जाएंगे जिसमें 16 तैराकी, चार व्हीलचेयर फेंसिंग और चार साइकिलिंग में होंगे.
खेलों में एकल स्पर्धाओं में सबसे ज्यादा तादाद में हिस्सा लेंगे. कुल 167 पदक स्पधार्एं होंगी.
उद्घाटन और समापन समारोह ओलंपिक स्टेडियम में ही होगा.