टोक्यो : पिछले सप्ताह हुई जिम्नास्टिक स्पर्धा से उत्साहित टोक्यो ओलंपिक के आयोजकों ने मंगलवार को कहा कि वे ओलंपिक टेस्ट टूर्नामेंट अगले साल की शुरूआत में कराने को तैयार हैं.
रविवार को हुई जिम्नास्टिक स्पर्धा में 22 रूसी , चीनी और अमेरिकी खिलाड़ियों ने भाग लिया था. कई हजार दर्शक भी इसे देखने के लिए मौजूद थे.
टोक्यो ओलंपिक के गेम्स डिलीवरी अधिकारी हाइडमासा नकामूरा ने ऑनलाइन कॉफ्रेंस में कहा कि वे मार्च में और टेस्ट टूर्नामेंट कराने की सोच रहे हैं.
उन्होंने यह नहीं बताया कि ये किस रूप में होंगे और क्या इनमें जापान से इतर देशों के खिलाड़ी भी भाग ले सकेंगे.
उन्होंने कहा, "हम बात कर रहे हैं कि जापान सरकार और टोक्यो महानगर प्रशासन के साथ मिलकर कोरोना वायरस महामारी से कैसे निपटा जा सकता है."
उन्होंने कहा, "अगले साल की शुरूआत से हम काम शुरू कर देंगे और मार्च में टेस्ट टूर्नामेंट होंगे."
कोरोना महामारी के कारण टोक्यो ओलंपिक पिछले साल स्थगित कर दिए गए थे.