टोक्यो: भारत के फवाद मिर्जा ने अपने घोड़े सिगन्योर मेडिकॉट के साथ ओलंपिक की घुड़सवारी स्पर्धा के व्यक्तिगत इवेंटिंग वर्ग के जंपिंग फाइनल्स में प्रवेश कर लिया था. हालांकि वो फाइनल में 59.60 के अंक के साथ 23वें स्थान पर ही पहुंच सकें. इसी के साथ उनका ओलंपिक का सफर यहीं खत्म होता है.
फवाद का फाइनल में क्वालीफाई करना अपने आप में एक बड़ा कारमाना है. इससे पहले दो दशकों में घुड़सवारी में कोई भी भारतीय खिलाड़ी ओलंपिक में क्वालीफाई नहीं कर सका था. वहीं फवाद ने न सिर्फ ओलंपिक में क्वालीफाई किया बल्कि वो फाइनल तक पहुंचे.
क्वालीफिकेशन राउंड ड्रेसेज दौर में नौवें स्थान पर रहे फवाद को जंपिंग दौर में आठ पेनल्टी अंक मिले. उनके कुल पेनल्टी अंक 47 . 2 रहे और वह 25वें स्थान पर थे.
फाइनल में 25 घुड़सवार उतरे थे जिसमें फवाद 23वें स्थान पर रहे.