ETV Bharat / sports

टोक्यो ओलम्पिक विश्व को एक साथ लाने का मौका : कासे वासेरमैन - लास एंजिलस

कासे वासेरमैन ने कहा है कि, 'मुझे लगता है कि अभी से लेकर 2021 तक कोरोनावायरस को लेकर कोई मेडिकल सफलता मिलती है और टोक्यो में ओलम्पिक होता है तो यह विश्व को खास और अलग तरीके के एक साथ लाने का बेहतरीन मौका है.'

olympic
olympic
author img

By

Published : Apr 27, 2020, 2:52 PM IST

लॉस एंजिल्स: लॉस एंजिल्स-2028 ओलम्पिक समिति के चेयरमैन कासे वासेरमैन ने कहा है कि अगले साल तक स्थगित किया गया टोक्यो ओलम्पिक विश्व को 'खास और अलग तरीके से' एक साथ लाने का मौका है.

लॉस एंजिल्स-2028 ओलम्पिक समिति के चेयरमैन कासे वासेरमैन
लॉस एंजिल्स-2028 ओलम्पिक समिति के चेयरमैन कासे वासेरमैन

कासे ने बिल सिमंस के साथ एक कार्यक्रम में कहा, "मुझे लगता है कि अभी से लेकर 2021 तक कोरोनावायरस को लेकर कोई मेडिकल सफलता मिलती है और टोक्यो में ओलम्पिक होता है तो यह विश्व को खास और अलग तरीके के एक साथ लाने का बेहतरीन मौका है. "

उन्होंने कहा, "यह लोगों को ओलम्पिक की मेजबानी के लिए प्रेरित करेगा और जिस ओलम्पियन की भावना की लोग बात करते हैं उसका मूल्य बताएगा."

कासे वासेरमैन
कासे वासेरमैन

गौरतलब है कि टोक्यो ओलम्पिक का आयोजन इसी साल 24 जुलाई से नौ अगस्त के बीच होना था लेकिन कोरोनावायरस के कारण इसे एक साल के लिए टाल दिया गया है. अब यह खेल 23 जुलाई से आठ अगस्त 2021 के बीच खेला जाएगा.

लॉस एंजिल्स: लॉस एंजिल्स-2028 ओलम्पिक समिति के चेयरमैन कासे वासेरमैन ने कहा है कि अगले साल तक स्थगित किया गया टोक्यो ओलम्पिक विश्व को 'खास और अलग तरीके से' एक साथ लाने का मौका है.

लॉस एंजिल्स-2028 ओलम्पिक समिति के चेयरमैन कासे वासेरमैन
लॉस एंजिल्स-2028 ओलम्पिक समिति के चेयरमैन कासे वासेरमैन

कासे ने बिल सिमंस के साथ एक कार्यक्रम में कहा, "मुझे लगता है कि अभी से लेकर 2021 तक कोरोनावायरस को लेकर कोई मेडिकल सफलता मिलती है और टोक्यो में ओलम्पिक होता है तो यह विश्व को खास और अलग तरीके के एक साथ लाने का बेहतरीन मौका है. "

उन्होंने कहा, "यह लोगों को ओलम्पिक की मेजबानी के लिए प्रेरित करेगा और जिस ओलम्पियन की भावना की लोग बात करते हैं उसका मूल्य बताएगा."

कासे वासेरमैन
कासे वासेरमैन

गौरतलब है कि टोक्यो ओलम्पिक का आयोजन इसी साल 24 जुलाई से नौ अगस्त के बीच होना था लेकिन कोरोनावायरस के कारण इसे एक साल के लिए टाल दिया गया है. अब यह खेल 23 जुलाई से आठ अगस्त 2021 के बीच खेला जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.