टोक्यो: टोक्यो ओलंपिक में अब तक भारत के खाते में कुल दो पदक आ चुके हैं. रविवार को बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश की झोली में दूसरा पदक डाल दिया.
बता दें, इससे पहले वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने सिल्वर मेडल जीतकर ओलंपिक में भारत का खाता खोला था. टोक्यो ओलंपिक के दस दिन पूरे हो चुके हैं और बाकी के दिनों में भी देश के खाते में कई पदक जुड़ने की उम्मीद है.
भारतीय महिला हॉकी टीम के सेमीफाइनल पहुंचने के बाद अब 3 अगस्त को सभी की निगाहें भारतीय पुरुष हॉकी टीम पर होंगी, जिसके पास मंगलवार को सेमीफाइनल मैच में बेल्जियम के खिलाफ ओलंपिक पदक का सूखा खत्म करने का मौका है.
इसके अलावा मनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली टीम टोक्यो ओलंपिक में शानदार फॉर्म में है, 1972 के बाद पहली बार क्वाड्रेनियल इवेंट के सेमीफाइनल में पहुंची है.
इस मुकाबले में जीत के साथ भारतीय टीम एक मेडल पक्का कर सकती है. भारत का ओलंपिक कुश्ती अभियान मंगलवार से शुरू हो रहा है. 19 वर्षीय भारतीय फ्रीस्टाइल पहलवान सोनम मलिक 3 अगस्त को एक्शन में होंगी.
वो एशियाई चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता मंगोलिया की बोलोरतुया खुरेलखुउ के खिलाफ अपने टोक्यो अभियान की शुरुआत करेंगी.ट्रैक और फील्ड स्पर्धाओं में भी दो भारतीय प्रतिस्पर्धा करेंगे.
अन्नू रानी महिलाओं की भाला फेंक क्वालीफायर में भाग लेंगी जबकि तजिंदरपाल सिंह तूर पुरुषों के शॉटपुट क्वालीफायर में शामिल होंगे.शॉट पुटर तजिंदरपाल सिंह तूर भी उस समूह में प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं जिसमें पिछले ओलंपिक से रजत पदक विजेता और कांस्य पदक विजेता हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">