टोक्यो: टोक्यो ओलंपिक टेस्ट इवेंट को एक महीने आगे के लिए बढ़ा दिया गया है और अब इसका आयोजन मार्च की बजाय अप्रैल में होगा. आयोजनकर्ताओं ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी. एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, टोक्यो ओलंपिक के लिए फाइनल आर्किस्टिक स्वीमिंग क्वालीफायर का आयोजन चार से सात मार्च तक होना था.
लेकिन टोक्यो और अन्य 10 राज्यों में मौजूदा आपातकाल के कारण यात्रा प्रतिबंधों को देखते हुए इसका आयोजन अब एक से चार मई तक होगा.
टोक्यो 2020 आयोजन समिति ने घोषणा की है कि ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों के लिए पहले 18 टेस्ट इवेंट का आयोजन अब तीन से चार अप्रैल तक किया जाएगा.
World Tour Finals: टूर्नामेंट में सिंधु की लगातार दूसरी हार, इंतानोन ने दी मात
इसके बाद 18 से 23 अप्रैल तक फिना डाइविंग विश्व कप का आयोजन टोक्यो एथलेटिक्स सेंटर में किया जाएगा, जोकि एक ओलंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट भी है.