ETV Bharat / sports

TOKYO OLYMPIC: खेल गांव में पहुंचे दो खिलाड़ियों सहित तीन खिलाड़ी कोविड-19 से संक्रमित - Covid cases in tokyo

आयोजन समिति ने यहां कोविड-19 के पॉजिटिव मामलों की जो सूची जारी की है उसके अनुसार दिन में कुल 10 मामले सामने आए हैं. इनमें खेलों से संबंधित पांच व्यक्ति, एक ठेकेदार और एक पत्रकार भी शामिल है.

Tokyo olympic: 2 players tested covid positive
Tokyo olympic: 2 players tested covid positive
author img

By

Published : Jul 18, 2021, 12:23 PM IST

टोक्यो: ओलंपिक खेल गांव में रह रहे दो खिलाड़ियों सहित कुल तीन खिलाड़ियों को कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाया गया है.

टोक्यो ओलंपिक आयोजन समिति ने रविवार को ये जानकारी दी. इससे 23 जुलाई से शुरू होने वाले खेलों के सफल आयोजन को लेकर आशंका बन गयी है.

ये पहला अवसर है जबकि खेल गांव में रह रहे खिलाड़ियों को संक्रमण हुआ है. आयोजकों ने खिलाड़ियों की पहचान उजागर नहीं की है. तीसरा खिलाड़ी खेलों के लिए नामित होटल में ठहरा हुआ है.

आयोजन समिति ने यहां कोविड-19 के पॉजिटिव मामलों की जो सूची जारी की है उसके अनुसार दिन में कुल 10 मामले सामने आए हैं. इनमें खेलों से संबंधित पांच व्यक्ति, एक ठेकेदार और एक पत्रकार भी शामिल हैं.

समिति के रिकॉर्ड के अनुसार खेलों से जुड़े कोविड मामलों की संख्या अब 55 पर पहुंच गई है.

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के खेलों के मुख्य कार्यकारी निदेशक क्रिस्टोफ डुबी ने कहा, "जब भी कोविड-19 को कोई मामला आता है तो उसका मतलब होता है कार्रवाई. करीबी संपर्कों की पहचान करने के लिए स्पष्ट प्रक्रिया है. एक मामला केवल आंकड़ा नहीं है बल्कि उसके साथ ही कार्रवाई शुरू हो जाती है जिसमें तुरंत ही परीक्षण करवाना भी शामिल है."

उन्होंने कहा, "खेलों के लिए 18000 प्रतिभागियों के जापान आने से पहले कोविड-19 के 40,000 परीक्षण किए गए. इसके अलावा हवाई अड्डे पर जांच हो रही है. नियमित तौर पर जांच और हर दिन परीक्षण किया जा रहा है."

आयोजकों ने ये नहीं बताया है कि दोनों संक्रमित खिलाड़ियों को खेल गांव में ही रखा गया है या उन्हें किसी अन्य स्थान पर आईलेसोशन पर भेजा गया है.

IOC के खेल संचालन निदेशक पियरे डुक्रे ने कहा, "एक जुलाई से विदेशों से 18000 से अधिक प्रतिभागी यहां पहुंच चुके हैं. इन सभी के पास आगमन से पहले दो नेगेटिव परीक्षण थे. आगमन पर उनका फिर से परीक्षण किया गया."

ये भी पढ़ें- पदकवीर: घर-घर हाथ फैलाया, मकान तक गिरवी रख दिया...और देश को दिलाया था पहला मेडल

खेल गांव में एक दिन पहले ही एक व्यक्ति का परीक्षण पॉजिटिव पाया गया था. ये खिलाड़ी नहीं था. इस व्यक्ति को खेल गांव से बाहर आईसोलेशन पर रखा गया है.

इस बीच भारतीय खिलाड़ियों का पहला जत्था भारत से शनिवार को रवाना हुआ और आज सुबह टोक्यो पहुंचा.

भारत के 90 सदस्यीय दल में तीरंदाज, महिला और पुरुष हॉकी टीम, टेबल टेनिस खिलाड़ी और तैराक भी शामिल हैं. निशानेबाज और मुक्केबाज भी क्रोएशिया और इटली में अपने अभ्यास स्थलों से टोक्यो पहुंच चुके हैं.

ओलंपिक खेल 23 जुलाई से शुरू होंगे लेकिन इन्हें खाली स्टेडियमों में ही आयोजित किया जाएगा क्योंकि जापान की राजधानी में लगातार वायरस के मामले बढ़ रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में यहां प्रतिदिन 1000 से अधिक मामले दर्ज किए जा रहे हैं.

टोक्यो: ओलंपिक खेल गांव में रह रहे दो खिलाड़ियों सहित कुल तीन खिलाड़ियों को कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाया गया है.

टोक्यो ओलंपिक आयोजन समिति ने रविवार को ये जानकारी दी. इससे 23 जुलाई से शुरू होने वाले खेलों के सफल आयोजन को लेकर आशंका बन गयी है.

ये पहला अवसर है जबकि खेल गांव में रह रहे खिलाड़ियों को संक्रमण हुआ है. आयोजकों ने खिलाड़ियों की पहचान उजागर नहीं की है. तीसरा खिलाड़ी खेलों के लिए नामित होटल में ठहरा हुआ है.

आयोजन समिति ने यहां कोविड-19 के पॉजिटिव मामलों की जो सूची जारी की है उसके अनुसार दिन में कुल 10 मामले सामने आए हैं. इनमें खेलों से संबंधित पांच व्यक्ति, एक ठेकेदार और एक पत्रकार भी शामिल हैं.

समिति के रिकॉर्ड के अनुसार खेलों से जुड़े कोविड मामलों की संख्या अब 55 पर पहुंच गई है.

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के खेलों के मुख्य कार्यकारी निदेशक क्रिस्टोफ डुबी ने कहा, "जब भी कोविड-19 को कोई मामला आता है तो उसका मतलब होता है कार्रवाई. करीबी संपर्कों की पहचान करने के लिए स्पष्ट प्रक्रिया है. एक मामला केवल आंकड़ा नहीं है बल्कि उसके साथ ही कार्रवाई शुरू हो जाती है जिसमें तुरंत ही परीक्षण करवाना भी शामिल है."

उन्होंने कहा, "खेलों के लिए 18000 प्रतिभागियों के जापान आने से पहले कोविड-19 के 40,000 परीक्षण किए गए. इसके अलावा हवाई अड्डे पर जांच हो रही है. नियमित तौर पर जांच और हर दिन परीक्षण किया जा रहा है."

आयोजकों ने ये नहीं बताया है कि दोनों संक्रमित खिलाड़ियों को खेल गांव में ही रखा गया है या उन्हें किसी अन्य स्थान पर आईलेसोशन पर भेजा गया है.

IOC के खेल संचालन निदेशक पियरे डुक्रे ने कहा, "एक जुलाई से विदेशों से 18000 से अधिक प्रतिभागी यहां पहुंच चुके हैं. इन सभी के पास आगमन से पहले दो नेगेटिव परीक्षण थे. आगमन पर उनका फिर से परीक्षण किया गया."

ये भी पढ़ें- पदकवीर: घर-घर हाथ फैलाया, मकान तक गिरवी रख दिया...और देश को दिलाया था पहला मेडल

खेल गांव में एक दिन पहले ही एक व्यक्ति का परीक्षण पॉजिटिव पाया गया था. ये खिलाड़ी नहीं था. इस व्यक्ति को खेल गांव से बाहर आईसोलेशन पर रखा गया है.

इस बीच भारतीय खिलाड़ियों का पहला जत्था भारत से शनिवार को रवाना हुआ और आज सुबह टोक्यो पहुंचा.

भारत के 90 सदस्यीय दल में तीरंदाज, महिला और पुरुष हॉकी टीम, टेबल टेनिस खिलाड़ी और तैराक भी शामिल हैं. निशानेबाज और मुक्केबाज भी क्रोएशिया और इटली में अपने अभ्यास स्थलों से टोक्यो पहुंच चुके हैं.

ओलंपिक खेल 23 जुलाई से शुरू होंगे लेकिन इन्हें खाली स्टेडियमों में ही आयोजित किया जाएगा क्योंकि जापान की राजधानी में लगातार वायरस के मामले बढ़ रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में यहां प्रतिदिन 1000 से अधिक मामले दर्ज किए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.