ETV Bharat / sports

टोक्यो ओलंपिक को खल सकती है शिंजो आबे की कमी - टोक्यो ओलंपिक

टोक्यो के एक स्कॉलर ने कहा, "मुझे लगता है कि इससे ज्यादा फर्क (आयोजन) नहीं पड़ेगा. उनके समर्थन से ओलंपिक को फायदा हुआ लेकिन अब स्थिति प्रधानमंत्री के नियंत्रण के बाहर है. उनके उत्तराधिकारी शायद इन खेलों की उतनी परवाह नहीं की करें, लेकिन अब ये आईओसी, टोक्यो आयोजन समिति और दुनिया भर के खेल संघों पर निर्भर करेगा."

Shinzo Abe
Shinzo Abe
author img

By

Published : Aug 29, 2020, 1:48 PM IST

टोक्यो: जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे 2016 रियो ओलिंपिक के समापन समारोह में ‘सुपर मारियो’ के रूप में काफी लोकप्रिय हुए थे. वो अगले साल 23 जुलाई से शुरू होने वाले टोक्यो ओलंपिक में शायद प्रधानमंत्री की हैसियत से शिरकत नहीं करेंगे. जापान में अब तक के इतिहास में सबसे लंबे समय तक लगातार प्रधानमंत्री का पद संभालने वाले आबे ने स्वास्थ्य संबंधी कारणों की वजह से इस्तीफा दे दिया है.

उनकी तबीयत खराब होती जा रही है. रियो में आबे ने जिस खुशमिजाज तरीके से लोगो को टोक्यो ओलंपिक का निमंत्रण दिया था, वो पूरी दुनिया में प्रशंसकों के बीच काफी लोकप्रिय हुए था. कोविड-19 महामारी के कारण इस साल के लिए प्रस्तावित इन खेलों को इन खेलों को अगर टाला नहीं जाता तो आबे अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाक के साथ इसके उद्घाटन समारोह में अति विशिष्ट लोगों के लिए बने स्थान पर बैठे होते.

टोक्यो के टेंपल विश्वविद्यालय में "जापान की राजनीति" विषय को पढ़ाने वाले जेफ किंगस्टन ने कहा, "मुझे लगता है कि इससे ज्यादा फर्क (आयोजन) नहीं पड़ेगा. उनके समर्थन से ओलंपिक को फायदा हुआ लेकिन अब स्थिति प्रधानमंत्री के नियंत्रण के बाहर है. उनके उत्तराधिकारी शायद इन खेलों की उतनी परवाह नहीं की करें, लेकिन अब ये आईओसी, टोक्यो आयोजन समिति और दुनिया भर के खेल संघों पर निर्भर करेगा."

टोक्यो ने 3.3 बिलियन डॉलर यानी करीब 250 अरब रुपये की स्थानीय स्पॉन्सरशिप बेची है. यह पिछले किसी भी ओलिंपिक के मुकाबले दोगुनी रकम है. अब वो ब्रॉन्ड अपने पैसों का हिसाब मांगेगे. वो जानना चाहेंगे कि उन्हें उनके पैसे के बदले में क्या मिलेगा? रिफंड, नई डील या फिर नए अनुबंध?

टोक्यो में 33 खेलों के लिए 42 वेन्यू की योजना बनाई थी. पैरालिंपिक्स के लिए एक अतिरिक्त वेन्यू का भी प्लान किया गया था. अब यह साफ नहीं है कि अगले साल के लिए कितने वेन्यू उपलब्ध होंगे.

ऐथलीट विलेज भी सबसे बड़ा सिरदर्द होगा. इसमें 11000 ओलंपियंस और स्टाफ के लिए मकान बनाए गए थे. इसके अलावा पैरालंपियंस के लिए भी 4400 मकान थे. टोक्यो बे के किनारे पॉश साइट पर करीब 5632 अपार्टमेंट्स ओलंपिक के बाद बेचे जाने थे. खबरें हैं कि इसमें से करीब एक चौथाई पहले ही बिक चुके हैं. कुछ की कीमत को एक मिलियन डॉलर यानी करीब साढ़े करोड़ रुपये तक है.

Tokyo Olympics
टोक्यो ओलंपिक का लोगो

आयोजकों ने ओलंपिक के आयोजन को करवाने के लिए 12.6 बिलियन डॉलर की रकम खर्च की है. हालांकि दिसंबर में केंद्र सरकार की एक ऑडिट रिपोर्ट में ये रकम करीब 28 बिलियन डॉलर बताई गई. ओलंपिक के आयोजन पर खर्च होने वाली रकम हमेशा सवालों में रही है.

आयोजकों को 78 लाख टिकट की बिक्री से करीब एक बिलियन डॉलर जुटाने की उम्मीद थी. सभी टिकटों में एक शर्त ऐसी है जिससे आयोजक रिफंड देने से बच सकते हैं.

आबे ने टोक्यो को मेजबानी दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी, 2013 में ब्यूनस आयर्स में जब इस शहर को मेजबानी मिलने की घोषणा हुई तो आबे वहां मौजूद थे. टोक्यो ने इस्तांबुल को पछाड़कर मेजबानी हासिल की थी. इस बीच कई सुनामी से परमाणु ऊर्जा केंद्र के क्षतिग्रस्त होने के साथ कई अन्य परेशानियां भी आईं लेकिन आबे हर बार आईओसी को समझने में सफल रहे.

टोक्यो की वसेदा यूनिवर्सिटी में राजनीति पढ़ने वाले डेविड लेहेनी ने कहा, "मुझे लगता है ये आबे के लिए दिल तोड़ने वाला होगा. ओलिंपिक ऐसी उपलब्धि होती जिसे वो गर्व से कहते कि, ‘हां मैंने कर दिखाया."

टोक्यो: जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे 2016 रियो ओलिंपिक के समापन समारोह में ‘सुपर मारियो’ के रूप में काफी लोकप्रिय हुए थे. वो अगले साल 23 जुलाई से शुरू होने वाले टोक्यो ओलंपिक में शायद प्रधानमंत्री की हैसियत से शिरकत नहीं करेंगे. जापान में अब तक के इतिहास में सबसे लंबे समय तक लगातार प्रधानमंत्री का पद संभालने वाले आबे ने स्वास्थ्य संबंधी कारणों की वजह से इस्तीफा दे दिया है.

उनकी तबीयत खराब होती जा रही है. रियो में आबे ने जिस खुशमिजाज तरीके से लोगो को टोक्यो ओलंपिक का निमंत्रण दिया था, वो पूरी दुनिया में प्रशंसकों के बीच काफी लोकप्रिय हुए था. कोविड-19 महामारी के कारण इस साल के लिए प्रस्तावित इन खेलों को इन खेलों को अगर टाला नहीं जाता तो आबे अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाक के साथ इसके उद्घाटन समारोह में अति विशिष्ट लोगों के लिए बने स्थान पर बैठे होते.

टोक्यो के टेंपल विश्वविद्यालय में "जापान की राजनीति" विषय को पढ़ाने वाले जेफ किंगस्टन ने कहा, "मुझे लगता है कि इससे ज्यादा फर्क (आयोजन) नहीं पड़ेगा. उनके समर्थन से ओलंपिक को फायदा हुआ लेकिन अब स्थिति प्रधानमंत्री के नियंत्रण के बाहर है. उनके उत्तराधिकारी शायद इन खेलों की उतनी परवाह नहीं की करें, लेकिन अब ये आईओसी, टोक्यो आयोजन समिति और दुनिया भर के खेल संघों पर निर्भर करेगा."

टोक्यो ने 3.3 बिलियन डॉलर यानी करीब 250 अरब रुपये की स्थानीय स्पॉन्सरशिप बेची है. यह पिछले किसी भी ओलिंपिक के मुकाबले दोगुनी रकम है. अब वो ब्रॉन्ड अपने पैसों का हिसाब मांगेगे. वो जानना चाहेंगे कि उन्हें उनके पैसे के बदले में क्या मिलेगा? रिफंड, नई डील या फिर नए अनुबंध?

टोक्यो में 33 खेलों के लिए 42 वेन्यू की योजना बनाई थी. पैरालिंपिक्स के लिए एक अतिरिक्त वेन्यू का भी प्लान किया गया था. अब यह साफ नहीं है कि अगले साल के लिए कितने वेन्यू उपलब्ध होंगे.

ऐथलीट विलेज भी सबसे बड़ा सिरदर्द होगा. इसमें 11000 ओलंपियंस और स्टाफ के लिए मकान बनाए गए थे. इसके अलावा पैरालंपियंस के लिए भी 4400 मकान थे. टोक्यो बे के किनारे पॉश साइट पर करीब 5632 अपार्टमेंट्स ओलंपिक के बाद बेचे जाने थे. खबरें हैं कि इसमें से करीब एक चौथाई पहले ही बिक चुके हैं. कुछ की कीमत को एक मिलियन डॉलर यानी करीब साढ़े करोड़ रुपये तक है.

Tokyo Olympics
टोक्यो ओलंपिक का लोगो

आयोजकों ने ओलंपिक के आयोजन को करवाने के लिए 12.6 बिलियन डॉलर की रकम खर्च की है. हालांकि दिसंबर में केंद्र सरकार की एक ऑडिट रिपोर्ट में ये रकम करीब 28 बिलियन डॉलर बताई गई. ओलंपिक के आयोजन पर खर्च होने वाली रकम हमेशा सवालों में रही है.

आयोजकों को 78 लाख टिकट की बिक्री से करीब एक बिलियन डॉलर जुटाने की उम्मीद थी. सभी टिकटों में एक शर्त ऐसी है जिससे आयोजक रिफंड देने से बच सकते हैं.

आबे ने टोक्यो को मेजबानी दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी, 2013 में ब्यूनस आयर्स में जब इस शहर को मेजबानी मिलने की घोषणा हुई तो आबे वहां मौजूद थे. टोक्यो ने इस्तांबुल को पछाड़कर मेजबानी हासिल की थी. इस बीच कई सुनामी से परमाणु ऊर्जा केंद्र के क्षतिग्रस्त होने के साथ कई अन्य परेशानियां भी आईं लेकिन आबे हर बार आईओसी को समझने में सफल रहे.

टोक्यो की वसेदा यूनिवर्सिटी में राजनीति पढ़ने वाले डेविड लेहेनी ने कहा, "मुझे लगता है ये आबे के लिए दिल तोड़ने वाला होगा. ओलिंपिक ऐसी उपलब्धि होती जिसे वो गर्व से कहते कि, ‘हां मैंने कर दिखाया."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.