ETV Bharat / sports

GOLF : जानें कौन हैं टाइगर वुड्स, कुछ ऐसा रहा है अर्श से फर्श और दोबारा अर्श तक का सफर

author img

By

Published : Oct 29, 2019, 2:42 PM IST

Updated : Dec 12, 2020, 12:15 PM IST

गोल्फर टाइगर वुड्स ने सोमवार को जोजो चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया जिसके बाद उन्होंने सैम स्नेड के 54 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. यहां पढ़ें उनकी इंजरी से लेकर निजी जिंगदी में आए भूचाल और फिर धमाकेदार कमबैक की कहानी.

TIGER WOODS
TIGER WOODS

हैदराबाद : कैलिफॉर्निया में जन्मे प्रोफेशनल गोल्फर टाइगर वुड्स ने सोमवार को जोजो चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया है. ये उनके यूएस पीजीए टूर की 82वीं जीत है. इतना ही नहीं उन्होंने इस जीत के सहारे सैम स्नेड के 54 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. वे लाइमलाइट में साल 1997 में आए जब वे यूएस मास्टर्स जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी और पहले अफ्रीकन-अमेरिकन खिलाड़ी बने.

देखिए वीडियो


कौन हैं टाइगर वुड्स?

कैलिफोर्निया के साइप्रेस में साल 1975 में एल्ड्रिक टॉन्ट वुड्स अका टाइगर वुड्स का जन्म हुआ था. 21 वर्ष की उम्र में ही उन्होंने अगस्ता में हुए यूएस मास्टर्स का खिताब अपने नाम कर इतिहास रच दिया था. 12 सालों में वुड्स 10 बार पीजीए प्लेयर ऑफ द इयर बने थे. साल 2009 उनकी जिंदगी का काफी मुश्किल दौर था. वे अपनी निजी जिंदगी की परेशानियों से जूझ रहे थे.

2009 के बाद ठीक 11 साल बाद उन्होंने दमदार वापसी करते हुए 2019 मास्टर्स जीता और सैम स्नेड के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली.

कैसे पड़ा नाम 'टाइगर'

वुड्स का जन्म एक अफ्रीकन-अमेरिकन आर्मी अफसर के घर हुआ था. उनके पिता अफ्रीकन-अमेरिकन थे और उनकी मां थाईलैंड की हैं. बचपन से ही वुड्स के पिता उनको टाइगर कह कर पुकारते थे, तभी से उनका नाम टाइगर पड़ा गया था. वे बचपन से ही गोल्फ खेलने में दिलचस्पी रखते थे. उनके पिता उनको गोल्फ खेलना सिखाते थे. आठ साल की उम्र तक उन्होंने गोल्फ के सभी गुर सीख लिए थे.

वुड्स ने स्टैंडफर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी की थी तब प्रोफेशनल गोल्फर बनने से पहले उन्होंने शौक के लिए कई गोल्फ टूर्नामेंट्ल खेले और जीते भी. वे साल 1996 से प्रोफेशनल गोल्फर बन गए, उनको यूएस मास्टर्स में जीत दर्ज कर फेम हासिल हुआ. इस खिताब के साथ उन्होंने इतिहास भी रचा था. उसके बाद उनके करियर का ग्राफ ऊपर जाने लगा. उन्होंने चार यूएस पीजीए टाइटल जीते, तीन यूएस ओपन जीते, तीन ओपन चैंपियनशिप और तीन यूएस मास्टर्स अपने नाम किया.

साल 2003 में उन्होंने पांच खिताब जीते जिनमें से एक बुइक इंविटेशनल और एक वेस्टर्न ओपन का खिताब था. 2004 में वे केवल एक ऑफीशियल पीजीए टूर चैंपियनशिप जीत सके. उस वक्त उनका निजी जीवन काफी अच्छा चल रहा था. उन्होंने साल 2004 में अक्टूबर महीने में अपनी गर्लफ्रेंड एलिन नॉर्डेग्रेन से शादी भी कर ली थी.

लंबे समय तक बने रहे नंबर-1 गोल्फर

आपको बता दें कि 15 अगस्त 1999 से लेकर 4 सितंबर 2004 तक और फिर 12 जून 2005 से लेकर 30 अक्टूबर 2010 तक दुनिया के नंबर-1 गोल्फर बने रहे थे. साल 1999 से लेकर साल 2008 तक 13 मेजर जीते थे. वे लगातार चार मेजर जीतने वाले दुनिया के पहले गोल्फर बने थे.

टाइगर वुड्स
टाइगर वुड्स
2008 यूएस ओपन चैंपियनशिप2008 यूएस ओपन चैंपियनशिप जीतना अपने आप में वुड्स के लिए एक बड़ी उपलब्धि थी. लेजेंड वुड्स ने वो टूर्नांमेंट एक ही पैर में दो स्ट्रेस फ्रैक्चर और एक टूटे हुए एसीएल के साथ थे रहे थे. या यूं कह लें कि तब वे एक टांग पर खड़े हो कर गोल्फ खेल रहे थे. ये इंजरी साल 2007 में पीजीए चैंपियनशिप के दौरान हुई थी जिसे वुड्स ने नजरअंदाज कर दिया था.2008 यूएस ओपन चैंपियनशिप जीतने के एक हफ्ते बाद उन्होंने अपने एसीएल की सर्जरी करवाई, ये उनकी साल की दूसरी सर्जरी थी. फिर दिसंबर में एक और सर्जरी हुई और उनका गोल्फ खेलना मुश्किल हो गया. उसके बाद उन्होंने 10 महीने बाद वापसी की लेकिन वे सफल रहे. उन्होंने 2009 में धमाकेदार वापसी की और पीजीए टूर में जीत हासिल कर ली और उस साल वो प्लेयर ऑफ द इयर भी बने.निजी जिंदगी में आया भूचालसाल 2009 में उनपर एक्स्ट्र मैरिटल अफेयर के आरोप लगे, उसके दो दिन बाद ही उनका कार एक्सीडेंट भी हो गया. मीडिया में उनकी छवि पर सवाल खड़े होने लगे जिसके बाद उनके सभी स्पॉन्सरशिप भी कैंसल कर दी गई. फिर साल 2010 में खबर आई कि वुड्स की थेरेपी चल रही है और वो गोल्फ कब खेल पाएंगे इसकी कोई जानकारी नहीं थी.उन्होंने उसी साल अगस्ता नेशनल से वापसी की लेकिन उनकी निजी जिंदगी के बारे में खबरें आना बंद नहीं हो सका. खबर आई की उनकी पत्नी वुड्स को तलाक दे रही हैं. फिर साल 2011 में उनको फिर इंजरी हुई जिससे वे यूएस ओपन का हिस्सा नहीं बन सके. उनकी रैंकिंग भी गिरती जा रही थी. कड़ी मेहनत के बाद उनको साल 2013 में नंबर-1 स्थान वापस लिया.

फिर अगले साल 2014 में उनके पीठ की इंजरी के कारण उन्होंने साल में केवल दो मेजर खेले. 2015 में उनकी पीठ की सर्जरी हुई और 2016 में उन्होंने कह दिया था कि वे कब वापसी करेंगे उनको नहीं पता. 2017 में उनकी चौथी बार पीठ की सर्जरी हुई. साल 2015 से लेकर 2017 तक वे केवल एक पीजीए टूर इवेंट में भाग ले सके थे. इस कारण उनकी रैंकिंग भी तेजी से नीचे गिर गई. वे नंबर-1 से लेकर नंबर-1005 रैंकिंग पर पहुंच गए थे.

2018 में उन्होंने अपनी 80वीं टूर चैंपियनशिप में जीत हासिल की. तब वे सैम स्नेड के 54 साल पुराने रिकॉर्ड से दो जीत दूर थे. फिर उनकी रैंकिंग में भी काफी फर्क पड़ा और वे विश्व के नंबर-13 गोल्फर बन गए. फिर आखिरीकार उन्होंने 14 अप्रैल 2019 को 2008 के बाद से पहला मेजर जीता.

हैदराबाद : कैलिफॉर्निया में जन्मे प्रोफेशनल गोल्फर टाइगर वुड्स ने सोमवार को जोजो चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया है. ये उनके यूएस पीजीए टूर की 82वीं जीत है. इतना ही नहीं उन्होंने इस जीत के सहारे सैम स्नेड के 54 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. वे लाइमलाइट में साल 1997 में आए जब वे यूएस मास्टर्स जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी और पहले अफ्रीकन-अमेरिकन खिलाड़ी बने.

देखिए वीडियो


कौन हैं टाइगर वुड्स?

कैलिफोर्निया के साइप्रेस में साल 1975 में एल्ड्रिक टॉन्ट वुड्स अका टाइगर वुड्स का जन्म हुआ था. 21 वर्ष की उम्र में ही उन्होंने अगस्ता में हुए यूएस मास्टर्स का खिताब अपने नाम कर इतिहास रच दिया था. 12 सालों में वुड्स 10 बार पीजीए प्लेयर ऑफ द इयर बने थे. साल 2009 उनकी जिंदगी का काफी मुश्किल दौर था. वे अपनी निजी जिंदगी की परेशानियों से जूझ रहे थे.

2009 के बाद ठीक 11 साल बाद उन्होंने दमदार वापसी करते हुए 2019 मास्टर्स जीता और सैम स्नेड के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली.

कैसे पड़ा नाम 'टाइगर'

वुड्स का जन्म एक अफ्रीकन-अमेरिकन आर्मी अफसर के घर हुआ था. उनके पिता अफ्रीकन-अमेरिकन थे और उनकी मां थाईलैंड की हैं. बचपन से ही वुड्स के पिता उनको टाइगर कह कर पुकारते थे, तभी से उनका नाम टाइगर पड़ा गया था. वे बचपन से ही गोल्फ खेलने में दिलचस्पी रखते थे. उनके पिता उनको गोल्फ खेलना सिखाते थे. आठ साल की उम्र तक उन्होंने गोल्फ के सभी गुर सीख लिए थे.

वुड्स ने स्टैंडफर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी की थी तब प्रोफेशनल गोल्फर बनने से पहले उन्होंने शौक के लिए कई गोल्फ टूर्नामेंट्ल खेले और जीते भी. वे साल 1996 से प्रोफेशनल गोल्फर बन गए, उनको यूएस मास्टर्स में जीत दर्ज कर फेम हासिल हुआ. इस खिताब के साथ उन्होंने इतिहास भी रचा था. उसके बाद उनके करियर का ग्राफ ऊपर जाने लगा. उन्होंने चार यूएस पीजीए टाइटल जीते, तीन यूएस ओपन जीते, तीन ओपन चैंपियनशिप और तीन यूएस मास्टर्स अपने नाम किया.

साल 2003 में उन्होंने पांच खिताब जीते जिनमें से एक बुइक इंविटेशनल और एक वेस्टर्न ओपन का खिताब था. 2004 में वे केवल एक ऑफीशियल पीजीए टूर चैंपियनशिप जीत सके. उस वक्त उनका निजी जीवन काफी अच्छा चल रहा था. उन्होंने साल 2004 में अक्टूबर महीने में अपनी गर्लफ्रेंड एलिन नॉर्डेग्रेन से शादी भी कर ली थी.

लंबे समय तक बने रहे नंबर-1 गोल्फर

आपको बता दें कि 15 अगस्त 1999 से लेकर 4 सितंबर 2004 तक और फिर 12 जून 2005 से लेकर 30 अक्टूबर 2010 तक दुनिया के नंबर-1 गोल्फर बने रहे थे. साल 1999 से लेकर साल 2008 तक 13 मेजर जीते थे. वे लगातार चार मेजर जीतने वाले दुनिया के पहले गोल्फर बने थे.

टाइगर वुड्स
टाइगर वुड्स
2008 यूएस ओपन चैंपियनशिप2008 यूएस ओपन चैंपियनशिप जीतना अपने आप में वुड्स के लिए एक बड़ी उपलब्धि थी. लेजेंड वुड्स ने वो टूर्नांमेंट एक ही पैर में दो स्ट्रेस फ्रैक्चर और एक टूटे हुए एसीएल के साथ थे रहे थे. या यूं कह लें कि तब वे एक टांग पर खड़े हो कर गोल्फ खेल रहे थे. ये इंजरी साल 2007 में पीजीए चैंपियनशिप के दौरान हुई थी जिसे वुड्स ने नजरअंदाज कर दिया था.2008 यूएस ओपन चैंपियनशिप जीतने के एक हफ्ते बाद उन्होंने अपने एसीएल की सर्जरी करवाई, ये उनकी साल की दूसरी सर्जरी थी. फिर दिसंबर में एक और सर्जरी हुई और उनका गोल्फ खेलना मुश्किल हो गया. उसके बाद उन्होंने 10 महीने बाद वापसी की लेकिन वे सफल रहे. उन्होंने 2009 में धमाकेदार वापसी की और पीजीए टूर में जीत हासिल कर ली और उस साल वो प्लेयर ऑफ द इयर भी बने.निजी जिंदगी में आया भूचालसाल 2009 में उनपर एक्स्ट्र मैरिटल अफेयर के आरोप लगे, उसके दो दिन बाद ही उनका कार एक्सीडेंट भी हो गया. मीडिया में उनकी छवि पर सवाल खड़े होने लगे जिसके बाद उनके सभी स्पॉन्सरशिप भी कैंसल कर दी गई. फिर साल 2010 में खबर आई कि वुड्स की थेरेपी चल रही है और वो गोल्फ कब खेल पाएंगे इसकी कोई जानकारी नहीं थी.उन्होंने उसी साल अगस्ता नेशनल से वापसी की लेकिन उनकी निजी जिंदगी के बारे में खबरें आना बंद नहीं हो सका. खबर आई की उनकी पत्नी वुड्स को तलाक दे रही हैं. फिर साल 2011 में उनको फिर इंजरी हुई जिससे वे यूएस ओपन का हिस्सा नहीं बन सके. उनकी रैंकिंग भी गिरती जा रही थी. कड़ी मेहनत के बाद उनको साल 2013 में नंबर-1 स्थान वापस लिया.

फिर अगले साल 2014 में उनके पीठ की इंजरी के कारण उन्होंने साल में केवल दो मेजर खेले. 2015 में उनकी पीठ की सर्जरी हुई और 2016 में उन्होंने कह दिया था कि वे कब वापसी करेंगे उनको नहीं पता. 2017 में उनकी चौथी बार पीठ की सर्जरी हुई. साल 2015 से लेकर 2017 तक वे केवल एक पीजीए टूर इवेंट में भाग ले सके थे. इस कारण उनकी रैंकिंग भी तेजी से नीचे गिर गई. वे नंबर-1 से लेकर नंबर-1005 रैंकिंग पर पहुंच गए थे.

2018 में उन्होंने अपनी 80वीं टूर चैंपियनशिप में जीत हासिल की. तब वे सैम स्नेड के 54 साल पुराने रिकॉर्ड से दो जीत दूर थे. फिर उनकी रैंकिंग में भी काफी फर्क पड़ा और वे विश्व के नंबर-13 गोल्फर बन गए. फिर आखिरीकार उन्होंने 14 अप्रैल 2019 को 2008 के बाद से पहला मेजर जीता.

Last Updated : Dec 12, 2020, 12:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.