हैदराबाद : कैलिफॉर्निया में जन्मे प्रोफेशनल गोल्फर टाइगर वुड्स ने सोमवार को जोजो चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया है. ये उनके यूएस पीजीए टूर की 82वीं जीत है. इतना ही नहीं उन्होंने इस जीत के सहारे सैम स्नेड के 54 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. वे लाइमलाइट में साल 1997 में आए जब वे यूएस मास्टर्स जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी और पहले अफ्रीकन-अमेरिकन खिलाड़ी बने.
कौन हैं टाइगर वुड्स?
कैलिफोर्निया के साइप्रेस में साल 1975 में एल्ड्रिक टॉन्ट वुड्स अका टाइगर वुड्स का जन्म हुआ था. 21 वर्ष की उम्र में ही उन्होंने अगस्ता में हुए यूएस मास्टर्स का खिताब अपने नाम कर इतिहास रच दिया था. 12 सालों में वुड्स 10 बार पीजीए प्लेयर ऑफ द इयर बने थे. साल 2009 उनकी जिंदगी का काफी मुश्किल दौर था. वे अपनी निजी जिंदगी की परेशानियों से जूझ रहे थे.
2009 के बाद ठीक 11 साल बाद उन्होंने दमदार वापसी करते हुए 2019 मास्टर्स जीता और सैम स्नेड के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली.
कैसे पड़ा नाम 'टाइगर'
वुड्स का जन्म एक अफ्रीकन-अमेरिकन आर्मी अफसर के घर हुआ था. उनके पिता अफ्रीकन-अमेरिकन थे और उनकी मां थाईलैंड की हैं. बचपन से ही वुड्स के पिता उनको टाइगर कह कर पुकारते थे, तभी से उनका नाम टाइगर पड़ा गया था. वे बचपन से ही गोल्फ खेलने में दिलचस्पी रखते थे. उनके पिता उनको गोल्फ खेलना सिखाते थे. आठ साल की उम्र तक उन्होंने गोल्फ के सभी गुर सीख लिए थे.
वुड्स ने स्टैंडफर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी की थी तब प्रोफेशनल गोल्फर बनने से पहले उन्होंने शौक के लिए कई गोल्फ टूर्नामेंट्ल खेले और जीते भी. वे साल 1996 से प्रोफेशनल गोल्फर बन गए, उनको यूएस मास्टर्स में जीत दर्ज कर फेम हासिल हुआ. इस खिताब के साथ उन्होंने इतिहास भी रचा था. उसके बाद उनके करियर का ग्राफ ऊपर जाने लगा. उन्होंने चार यूएस पीजीए टाइटल जीते, तीन यूएस ओपन जीते, तीन ओपन चैंपियनशिप और तीन यूएस मास्टर्स अपने नाम किया.
साल 2003 में उन्होंने पांच खिताब जीते जिनमें से एक बुइक इंविटेशनल और एक वेस्टर्न ओपन का खिताब था. 2004 में वे केवल एक ऑफीशियल पीजीए टूर चैंपियनशिप जीत सके. उस वक्त उनका निजी जीवन काफी अच्छा चल रहा था. उन्होंने साल 2004 में अक्टूबर महीने में अपनी गर्लफ्रेंड एलिन नॉर्डेग्रेन से शादी भी कर ली थी.
लंबे समय तक बने रहे नंबर-1 गोल्फर
आपको बता दें कि 15 अगस्त 1999 से लेकर 4 सितंबर 2004 तक और फिर 12 जून 2005 से लेकर 30 अक्टूबर 2010 तक दुनिया के नंबर-1 गोल्फर बने रहे थे. साल 1999 से लेकर साल 2008 तक 13 मेजर जीते थे. वे लगातार चार मेजर जीतने वाले दुनिया के पहले गोल्फर बने थे.
फिर अगले साल 2014 में उनके पीठ की इंजरी के कारण उन्होंने साल में केवल दो मेजर खेले. 2015 में उनकी पीठ की सर्जरी हुई और 2016 में उन्होंने कह दिया था कि वे कब वापसी करेंगे उनको नहीं पता. 2017 में उनकी चौथी बार पीठ की सर्जरी हुई. साल 2015 से लेकर 2017 तक वे केवल एक पीजीए टूर इवेंट में भाग ले सके थे. इस कारण उनकी रैंकिंग भी तेजी से नीचे गिर गई. वे नंबर-1 से लेकर नंबर-1005 रैंकिंग पर पहुंच गए थे.
2018 में उन्होंने अपनी 80वीं टूर चैंपियनशिप में जीत हासिल की. तब वे सैम स्नेड के 54 साल पुराने रिकॉर्ड से दो जीत दूर थे. फिर उनकी रैंकिंग में भी काफी फर्क पड़ा और वे विश्व के नंबर-13 गोल्फर बन गए. फिर आखिरीकार उन्होंने 14 अप्रैल 2019 को 2008 के बाद से पहला मेजर जीता.