ETV Bharat / sports

पिछले महीने कार एक्सीडेंट में घायल हुए थे टाइगर वुड्स, अब हुई घर वापसी - Tiger Woods injured

वुड्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था - मुझे ये बताने में खुशी हो रही है कि मैं घर वापस आ गया हूं और अपनी रिकवरी में लगा हुआ हूं. पिछले कुछ हफ्तों के मिले समर्थन और प्रोत्साहन लिए मैं बहुत आभारी हूं. मैं घर पर ही ठीक हो जाऊंगा और हर दिन खुद को मजबूत बनाने पर काम कर रहा हूं.

Tiger Woods
Tiger Woods
author img

By

Published : Mar 17, 2021, 9:39 AM IST

हैदराबाद : दुनिया के महान गोल्फर्स में से एक टाइगर वुड्स बुधवार को अस्पताल से घर लौट आए हैं. 23 फरवरी को लॉस एंजिलिस में वुड्स की कार के साथ सड़क हादसा हो गया था और उनके दाएं पैर में गंभीर चोट लग गई थी. वो बहुत तेजी से कार चला रहे थे. तभी कार डिवाइडर से टकराई और ये हादसा हुआ. एसयूवी कार के एयरबैग के सही समय पर खुलने के चलते टाइगर वुड्स की जान बच गई थी.

वुड्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था - मुझे ये बताने में खुशी हो रही है कि मैं घर वापस आ गया हूं और अपनी रिकवरी में लगा हुआ हूं. पिछले कुछ हफ्तों के मिले समर्थन और प्रोत्साहन लिए मैं बहुत आभारी हूं. मैं घर पर ही ठीक हो जाऊंगा और हर दिन खुद को मजबूत बनाने पर काम कर रहा हूं.

गौरतलब है कि इस हादसे के बाद पूरे खेल जगत में शोक में आ गया था. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और डोनाल्ड ट्रंप ने मदद का हांथ बढ़ाया था. अमेरिकी गोल्फर टाइगर वुड्स पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 और दुनिया के सबसे महंगे पेशेवर खिलाड़ी रह चुके हैं. वो 82 पीजीए टूर प्रतियोगिताएं जीतने वाले वे दुनिया के तीसरे खिलाड़ी हैं. उन्होंने 15 प्रमुख गोल्फ प्रतियोगिताएं भी जीती हैं.

यह भी पढ़ें- केएल राहुल की खराब फॉर्म पर सामने आया कोहली का बयान, कहा- 'वो एक चैंपियन खिलाड़ी है'

दुनिया के सबसे महंगे पेशेवर खिलाड़ी रह चुके टाइगर वुड्स ने साल 2010 में अपनी जीत और विज्ञापनों से 9 करोड़ डॉलर से ज्यादा कमाए थे. कई गोल्फ रिकॉर्ड्स उनके नाम है. इतना ही नहीं, उन्हें 2021 में वर्ल्ड गोल्फ ऑफ फेम में शामिल किया जाएगा.

हैदराबाद : दुनिया के महान गोल्फर्स में से एक टाइगर वुड्स बुधवार को अस्पताल से घर लौट आए हैं. 23 फरवरी को लॉस एंजिलिस में वुड्स की कार के साथ सड़क हादसा हो गया था और उनके दाएं पैर में गंभीर चोट लग गई थी. वो बहुत तेजी से कार चला रहे थे. तभी कार डिवाइडर से टकराई और ये हादसा हुआ. एसयूवी कार के एयरबैग के सही समय पर खुलने के चलते टाइगर वुड्स की जान बच गई थी.

वुड्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था - मुझे ये बताने में खुशी हो रही है कि मैं घर वापस आ गया हूं और अपनी रिकवरी में लगा हुआ हूं. पिछले कुछ हफ्तों के मिले समर्थन और प्रोत्साहन लिए मैं बहुत आभारी हूं. मैं घर पर ही ठीक हो जाऊंगा और हर दिन खुद को मजबूत बनाने पर काम कर रहा हूं.

गौरतलब है कि इस हादसे के बाद पूरे खेल जगत में शोक में आ गया था. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और डोनाल्ड ट्रंप ने मदद का हांथ बढ़ाया था. अमेरिकी गोल्फर टाइगर वुड्स पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 और दुनिया के सबसे महंगे पेशेवर खिलाड़ी रह चुके हैं. वो 82 पीजीए टूर प्रतियोगिताएं जीतने वाले वे दुनिया के तीसरे खिलाड़ी हैं. उन्होंने 15 प्रमुख गोल्फ प्रतियोगिताएं भी जीती हैं.

यह भी पढ़ें- केएल राहुल की खराब फॉर्म पर सामने आया कोहली का बयान, कहा- 'वो एक चैंपियन खिलाड़ी है'

दुनिया के सबसे महंगे पेशेवर खिलाड़ी रह चुके टाइगर वुड्स ने साल 2010 में अपनी जीत और विज्ञापनों से 9 करोड़ डॉलर से ज्यादा कमाए थे. कई गोल्फ रिकॉर्ड्स उनके नाम है. इतना ही नहीं, उन्हें 2021 में वर्ल्ड गोल्फ ऑफ फेम में शामिल किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.