ETV Bharat / sports

3 पहलवानों के कोविड 19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद SAI के कैंप पर मंडराया खतरा, जानिए वजह - COVID 19 news

तीन पहलवानों के कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद बाकि के पहलवानों ने SAI से पुरूष कैंप को स्थगित करने के लिए जोर लगाया है.

SAI NATIONAL WRESTLING CAMP
SAI NATIONAL WRESTLING CAMP
author img

By

Published : Sep 4, 2020, 3:17 PM IST

नई दिल्ली: सोनीपत के भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) सेंटर में तीन पुरुष कुश्ती खिलाड़ियों का कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) पर पुरुष कैंप को स्थगित करने का दबाव बढ़ता जा रहा है.

सोनीपत में क्वारंटीन में रह रहे कुछ पहलवानों ने इस पर चिंता व्यक्त की है और कहा है कि जल्दबाजी में कैंप शुरू करना घातक हो सकता है.

SAI NATIONAL WRESTLING CAMP
नेशनल रेसलिंग कैंप

एक मीडिया हाउस के सूत्र ने कहा कि महासंघ को साई से बात करना चाहिए और कैम्प को तुरंत स्थगित कर देना चाहिए.

उन्होंने कहा, "संघ ने हमें जोखिम में डाल दिया. हर कोई इतनी जल्दी शिविर शुरू करने के बारे में इतना पागल क्यों हो रहा है? इतनी जल्दी क्या है? इस साल हम कौन सा टूर्नामेंट खेल रहे हैं? ये (राष्ट्रीय शिविर) बैकफुट पर जा रहा है. बेहतर होगा कि इसे तुरंत स्थगित करें."

SAI NATIONAL WRESTLING CAMP
कोविड पॉजिटिव पाए गए खिलाड़ी

एक अन्य पहलवान ने कहा कि सोनीपत में मौजूद एथलीट कैम्प छोड़ने का बहाना बना रहे हैं.

उन्होंने कहा, "पहलवानों ने कैम्प छोड़ने के लिए व्यक्तिगत कारण बताने शुरू कर दिए हैं. कुछ ने कहा कि उनकी मां की तबीयत ठीक नहीं है और कुछ ने अन्य कारण बताए हैं. कोई भी व्यक्ति जीवन में कोई खतरा नहीं लेना चाहता है."

SAI NATIONAL WRESTLING CAMP
नेशनल रेसलिंग कैंप

गौरतलब है कि तीन पुरुष कुश्ती खिलाड़ी दीपक पुनिया (86 किलोग्राम), नवीन (65 किलोग्राम) और कृष्णा (125 किलोग्राम) सोनीपत के साई सेंटर में कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं.

इसके बाद 15 सितंबर से शुरू होने वाले राष्ट्रीय शिविर पर सवाल खड़े हो गए हैं.

ये सभी खिलाड़ी 14 दिनों के क्वारंटीन पीरियड में थे और साई के प्रोटोकॉल्स के मुताबिक इनका अनिवार्य कोविड टेस्ट कराया गया था.

लेकिन WFI ने कहा है कि इसका राष्ट्रीय शिविर पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा.

नई दिल्ली: सोनीपत के भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) सेंटर में तीन पुरुष कुश्ती खिलाड़ियों का कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) पर पुरुष कैंप को स्थगित करने का दबाव बढ़ता जा रहा है.

सोनीपत में क्वारंटीन में रह रहे कुछ पहलवानों ने इस पर चिंता व्यक्त की है और कहा है कि जल्दबाजी में कैंप शुरू करना घातक हो सकता है.

SAI NATIONAL WRESTLING CAMP
नेशनल रेसलिंग कैंप

एक मीडिया हाउस के सूत्र ने कहा कि महासंघ को साई से बात करना चाहिए और कैम्प को तुरंत स्थगित कर देना चाहिए.

उन्होंने कहा, "संघ ने हमें जोखिम में डाल दिया. हर कोई इतनी जल्दी शिविर शुरू करने के बारे में इतना पागल क्यों हो रहा है? इतनी जल्दी क्या है? इस साल हम कौन सा टूर्नामेंट खेल रहे हैं? ये (राष्ट्रीय शिविर) बैकफुट पर जा रहा है. बेहतर होगा कि इसे तुरंत स्थगित करें."

SAI NATIONAL WRESTLING CAMP
कोविड पॉजिटिव पाए गए खिलाड़ी

एक अन्य पहलवान ने कहा कि सोनीपत में मौजूद एथलीट कैम्प छोड़ने का बहाना बना रहे हैं.

उन्होंने कहा, "पहलवानों ने कैम्प छोड़ने के लिए व्यक्तिगत कारण बताने शुरू कर दिए हैं. कुछ ने कहा कि उनकी मां की तबीयत ठीक नहीं है और कुछ ने अन्य कारण बताए हैं. कोई भी व्यक्ति जीवन में कोई खतरा नहीं लेना चाहता है."

SAI NATIONAL WRESTLING CAMP
नेशनल रेसलिंग कैंप

गौरतलब है कि तीन पुरुष कुश्ती खिलाड़ी दीपक पुनिया (86 किलोग्राम), नवीन (65 किलोग्राम) और कृष्णा (125 किलोग्राम) सोनीपत के साई सेंटर में कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं.

इसके बाद 15 सितंबर से शुरू होने वाले राष्ट्रीय शिविर पर सवाल खड़े हो गए हैं.

ये सभी खिलाड़ी 14 दिनों के क्वारंटीन पीरियड में थे और साई के प्रोटोकॉल्स के मुताबिक इनका अनिवार्य कोविड टेस्ट कराया गया था.

लेकिन WFI ने कहा है कि इसका राष्ट्रीय शिविर पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.