नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाक एक बार फिर आईओसी के अध्यक्ष चुने गए हैं. आईओसी के दूसरे वर्चुल सत्र में आज अध्यक्ष पद के लिए मतदान हुआ, जिसमें बाक को 93 वोट मिले. एक वोट उनके खिलाफ पड़ा, जबकि चार अनुपस्थित रहे.
आईओसी के नौवें अध्यक्ष जर्मनी के वकील बाक 2025 तक इस पद पर रहेंगे. बाक इससे पहले भी आईओसी के अध्यक्ष थे, जिन्होंने कोरोना काल जैसे चुनौती परिस्थिति में काम किया.
बाक ने कहा, "मैं सभी लोगों का दिल से धन्यवाद देता हूं जिन्होंने मुझ पर भरोसा जताया. मेरे लिए यह कई सुधारों और उन कई कठिन निर्णयों को देखते हुए और भी अधिक महत्वपूर्ण है."
उन्होंने कहा, "मैं आप सभी के लिए अध्यक्ष बना था और यह सोच मेरे दूसरे कार्यकाल में भी जारी रहेगी. मेरे दरवाजे और मेरा दिल हमेशा आप सभी के लिए खुला रहेगा। मैं उम्मीद करता हूं आपकी प्रतिबद्धता और दोस्ती अगले चार साल भी बनी रहेगी."
राष्ट्रीय सीनियर तैराकी चैंपियनशिप रद : SFI
एथेंस में आयोजित हुए सत्र के दौरान 30 से ज्यादा आईओसी सदस्यों ने बाक की सराहनी की. तलवारबाजी में ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले 66 वर्षीय बाक 37 वर्ष की उम्र में आईओसी के सदस्य बने थे और अध्यक्ष बनने से पहले वह 11 साल तक उपाध्यक्ष रहे थे.
बाक सात वर्ष पहले ब्यूनस आयर्स में दूसरी राउंड की वोटगि में जैक रोग को पछाड़कर आईओसी के अध्यक्ष बने थे.