हैदराबाद : ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचने वाले अभिनव बिंद्रा भारत के शीर्ष निशानेबाज हैं. अभिनव ने साल 2008 बीजिंग ओलिंपिक खेलों में 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा ने जीता था.
अभिनव बिंद्रा ओलंपिक की व्यक्तिगत स्पर्धी में स्पर्ण पदक जीतने वाले भारत के एकमात्र खिलाड़ी हैं. 1980 के बाद ये भारत का पहला गोल्ड मेडल था, जब मेन्स फील्ड हॉकी टीम ने स्वर्ण पदक जीता था.
वे पहले और एक मात्र भारतीय हैं, जिनहोंने एक समय में विश्व और ओलंपिक दोनों का खिलाब जीता है.
![बिंद्रा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4580886_thum.jpg)
अभिनव बिंद्रा 2008 बीजिंग ओलंपिक में गोल्ड जीतने के साथ ही 2006 आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप में भी स्वर्ण पदक जीत था. इसके बाद 2014 ग्लासगो राष्ट्रमंडल खेलों में भी उन्होंने स्वर्ण पगक जीता था.
अभिनव का जन्म 28 सितंबर 1982 में पंजाब में हुआ था. अभिनव अपने करियर में कई उपलब्धियां भी दर्ज है.
बिंद्रा 2002 के मैनचेस्टर में आयोजित राष्ट्रमंडल खेलों में 10 मीटर एयर राइफल पेयर इवेंट में गोल्ड और 10 मीटर एयर राइफल सिंगल्स इवेंट में सिल्वर जीता.
![अभिनव बिंद्रा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4580886_thu.jpg)
ये भी पढ़े- 'राष्ट्रमंडल खेलों के बहिष्कार का अंतिम निर्णय सरकार लेगी'
बिंद्रा 2002 के मैनचेस्टर में आयोजित राष्ट्रमंडल खेलों में 10 मीटर एयर राइफल पेयर इवेंट में गोल्ड और 10 मीटर एयर राइफल सिंगल्स इवेंट में सिल्वर जीता.
अभिनव बिंद्रा को 2010 में नई दिल्ली में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स के उद्घाटन समारोह में भारतीय दल के ध्वजवाहक होने का सम्मान मिला.
उन्होंने इस अवसर पर 71 देशों और विभिन्न खेलों के 6,700 एथलीटों को शपथ दिलाने का सम्मान भी प्राप्त किया.
अभिनव बिंद्रा ने गगन नारंग के साथ मिलकर 19वीं राष्ट्रमंडल खेलों में भारत के लिए पहला स्वर्ण जीतने के लिए पुरुषों के 10 मीटर एयर राइफल जोड़ी की स्पर्धा में 1193 का गेम रिकॉर्ड बनाया था.