टोक्यो: टोक्यो ओलंपिक खेलों के आयोजनकर्ताओं ने कहा है कि ओलंपिक मशाल प्रदर्शनी या अन्य सार्वजनिक कार्यक्रमों को फिर से शुरू करने की उसकी कोई योजना नहीं है.
एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, टोक्यो 2020 के प्रवक्ता मासा टकाया ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, "हमारे पास निश्चित संख्या में लोगों को इकट्ठा कर होने वाले कार्यक्रमों को शुरू करने के लिए कोई तय समय नहीं है."
मार्च में फुकुशिमा में सार्वजनिक प्रदर्शन के स्थगित होने के बाद टोक्यो में ओलंपिक मशाल को सुरक्षित स्थान पर रखा गया है.
IOC ने 2 सप्ताह पहले ही जिस रोडमैप को अपनी मंजूरी दी थी, उसके अनुसार, स्थगित टूर्नामेंट फिर से मार्च 2021 में शुरू किया जाएगा और ओलंपिक टॉर्च रिले का आयोजन मार्च से जुलाई में होगा.
2020 की ओलंपिक मशाल प्रदर्शनी
बता दें कि इससे पहले 2020 में टोक्यो ओलंपिक की ओलंपिक मशाल प्रदर्शनी को लेकर ग्रीस ने अपना हाथ बढ़ाकर जापान की मदद की थी. जिसके बाद तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस का कहर झेल रहे जापान को ओलंपिक मशाल प्रदर्शनी से छुटकारा मिल गया था. हालांकि उस वक्त तक सभी को उम्मीद थी कि ओलंपिक तय समय पर हो सकेगा लेकिन ये हो न सका.
जैसे-जैसे हालात बदतर होते गए ओलंपिक के होने की संभावना पर चोट लगती गई.
हालात काबू से बाहर होने पर ओलंपिक को अगले साल के लिए टाल दिया गया.
अब कहा जा रहा है कि अगले साल जापान का पूरा ध्यान सिर्फ ओलंपिक को सफलता पूर्वक करवाने पर होगा.