ETV Bharat / sports

FIFA WORLD CUP 2022 : कतर ने पहले ही दिन रचा इतिहास, पूरी दुनिया में चर्चा

ओपनिंग सेरेमनी में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. संगीत पर हजारों दर्शक झूमते नजर आए. हॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय चेहरों में से एक मॉर्गन फ्रीमैन और दक्षिण कोरियाई गायक बीटीएस के जुंग कूक ने अल बायेद स्टेडियम में फीफा विश्व कप 2022 के शानदार उद्घाटन के दौरान जमकर सुर्खियां बटोरीं.

FIFA World Cup 2022  FIFA World Cup 2022 Football News  Fifa World Cup Quran recitation  FIFA World Cup 2022 news  FIFA World Cup videos  FIFA World Cup 2022 schedule  fifa world cup 2022 updates  फीफा विश्व कप 2022 फुटबॉल समाचार  फीफा वर्ल्ड कप कुरान की तिलावत  फीफा वर्ल्ड कप 2022 की खबर  फीफा विश्व कप की तस्वीरें  फीफा विश्व कप वीडियो  फीफा वर्ल्ड कप 2022 का शेड्यूल  फीफा विश्व कप 2022 अपडेट  Quran recitation in fifa world cup
FIFA World Cup 2022
author img

By

Published : Nov 21, 2022, 2:40 PM IST

नई दिल्ली : 22 वें फीफा विश्व कप 2022 (FIFA World Cup 2022) का विधिवत आगाज हो गया है. कतर के अल - बेत स्टेडियम में ओपनिंग सेरेमनी हुई. ओपनिंग सेरेमनी में सबसे पहले कतर के रेगिस्तान को दिखाया गया. इसके बाद हॉलीवुड एक्टर मोर्गन फ्रीमैन ने वीडियो के जरिए कतर की फुटबॉल से जुड़ी स्टोरी सुनाई. सेरेमनी में BTS के लीड सिंगर जंगकुक ने परफॉर्म किया. इसी के साथ 900 से ज्यादा कलाकारों ने परफॉर्मेंस दी. आखिर में झंडे लहराकर, अलग-अलग टीमों की जर्सी पहने कलाकारों ने डांस किया. आतिशबाजी के साथ ओपनिंग सेरेमनी खत्म हुई.

ओपनिंग सेरेमनी के बीच कुछ ऐसा हुआ जो पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन गया. फीफा वर्ल्ड कप इस बार अनोखे तारीके से शुरू हुआ. 92 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब फीफा वर्ल्ड कप की शुरुआत कुरान पढ़कर (Quran recitation in FIFA World Cup 2022) हुई. यह ऐसा नजारा था जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है. फीफा वर्ल्ड कप 2022 के उद्घाटन के लिए बच्चों को कुरान ए पाक की तिलावत के लिए आमंत्रित किया गया था.

फीफा वर्ल्ड कप 2022 का पहला मैच ग्रुप ए की टीम कतर और इक्वाडोर (Qatar vs Ecuador) के बीच अल बयात स्टेडियम में खेला गया. जिसमें मेजबान कतर को करारी हार झेलनी पड़ी. इक्वाडोर ने कतर को 2-0 से हराकर वर्ल्ड कप में अपना शानदार आगाज किया है.

यह भी पढ़ें : फीफा वर्ल्ड कप 2022 : मेजबान कतर की करारी हार, इक्वाडोर ने 2-0 से रौंदकर किया शानदार आगाज

नई दिल्ली : 22 वें फीफा विश्व कप 2022 (FIFA World Cup 2022) का विधिवत आगाज हो गया है. कतर के अल - बेत स्टेडियम में ओपनिंग सेरेमनी हुई. ओपनिंग सेरेमनी में सबसे पहले कतर के रेगिस्तान को दिखाया गया. इसके बाद हॉलीवुड एक्टर मोर्गन फ्रीमैन ने वीडियो के जरिए कतर की फुटबॉल से जुड़ी स्टोरी सुनाई. सेरेमनी में BTS के लीड सिंगर जंगकुक ने परफॉर्म किया. इसी के साथ 900 से ज्यादा कलाकारों ने परफॉर्मेंस दी. आखिर में झंडे लहराकर, अलग-अलग टीमों की जर्सी पहने कलाकारों ने डांस किया. आतिशबाजी के साथ ओपनिंग सेरेमनी खत्म हुई.

ओपनिंग सेरेमनी के बीच कुछ ऐसा हुआ जो पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन गया. फीफा वर्ल्ड कप इस बार अनोखे तारीके से शुरू हुआ. 92 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब फीफा वर्ल्ड कप की शुरुआत कुरान पढ़कर (Quran recitation in FIFA World Cup 2022) हुई. यह ऐसा नजारा था जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है. फीफा वर्ल्ड कप 2022 के उद्घाटन के लिए बच्चों को कुरान ए पाक की तिलावत के लिए आमंत्रित किया गया था.

फीफा वर्ल्ड कप 2022 का पहला मैच ग्रुप ए की टीम कतर और इक्वाडोर (Qatar vs Ecuador) के बीच अल बयात स्टेडियम में खेला गया. जिसमें मेजबान कतर को करारी हार झेलनी पड़ी. इक्वाडोर ने कतर को 2-0 से हराकर वर्ल्ड कप में अपना शानदार आगाज किया है.

यह भी पढ़ें : फीफा वर्ल्ड कप 2022 : मेजबान कतर की करारी हार, इक्वाडोर ने 2-0 से रौंदकर किया शानदार आगाज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.